आईडीबीआई बैंक के कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को हड़ताल पर रहेंगे। वे वेतन वृद्धि की मांग कर रहे हैं। साथ ही आउटसोर्सिग का विरोध कर रहे हैं।
अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) के महासचिव सी.एच.वेंकटाचलम ने रविवार को बताया, 'पिछले तीन दिनों से मुंबई में सुलह के लिए बैठक होती रही, लेकिन संघ (ऑल इंडिया आईडीबीआई इंप्लॉएज एसोसिएशन) के उचित पक्ष के बावजूद आईडीबीआई प्रबंधन ने नकारात्मक रुख अपनाए रखा, जिसकी वजह से समझौता नहीं हो सका। ऐसे में संघ ने हड़ताल पर जाने का फैसला किया।'
और पढ़ें: माल्या केस में सीबीआई को बड़ी सफलता, 9 आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजे गए सभी आरोपी
वेंकटाचलम के मुताबिक, 'आईडीबीआई बैंक के लगभग 2,000 कर्मचारी-क्लर्क और स्टाफ सोमवार को हड़ताल पर होंगे।' वेंकटाचलम के मुताबिक, आईडीबीआई बैंक ने संघों के साथ वेतन पर अलग से समझौता किया है और यह उद्योग के वेतन समझौते का हिस्सा नहीं है। वेंकटाचलम के मुताबिक, वेतन को लेकर आईडीबीआई बैंक प्रबंधन का प्रस्तावा अन्य बैंकों की तुलना में कम है।
और पढ़ें: वित्त मंत्रालय ने दिलाया भरोसा 99.5 प्रतिशत डेबिट कार्ड हैं सुरक्षित
Source : News Nation Bureau