Advertisment

हैदराबाद में 28 नवंबर से दौड़ेगी मेट्रो, न्यूनतम किराया 10 रुपये

हैदराबाद मेट्रो रेल, अपनी सेवाएं अगले हफ्ते से शुरू कर रही है, जिसका न्यूनतम किराया 10 रुपये और अधिकतम किराया 60 रुपये तय किया गया है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
हैदराबाद में 28 नवंबर से दौड़ेगी मेट्रो, न्यूनतम किराया 10 रुपये

हैदराबाद में 28 नवंबर से दौड़ेगी मेट्रो (फाइल फोटो)

Advertisment

हैदराबाद मेट्रो रेल, अपनी सेवाएं अगले हफ्ते से शुरू कर रही है, जिसका न्यूनतम किराया 10 रुपये और अधिकतम किराया 60 रुपये तय किया गया है। एलएंडटी मेट्रो रेल (हैदराबाद) लिमिटेड ने शनिवार को केंद्रीय मेट्रो अधिनियम के तहत किराए की घोषणा की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 नवंबर को नागोले-अमीरप्रीत-मियापुर खंड के 30 किलोमीटर विस्तार का उद्घाटन करेंगे। इस खंड पर वाणिज्यिक सेवा इसके अगले दिन से शुरू होगी।

यात्रियों से दो किलोमीटर तक की दूरी के लिए 10 रुपये, दो से चार किलोमीटर तक की दूरी के लिए 15 रुपये, चार से छह किलोमीटर की दूरी के लिए 25 रुपये, छह से आठ किलोमीटर की दूरी के लिए 30 रुपये, आठ से 10 किलोमीटर की दूरी के लिए 35 रुपये, 10 से 14 किलोमीटर तक की दूरी के लिए 40 रुपये, 14 से 18 किलोमीटर तक की दूरी के लिए 45 रुपये, 18 से 22 किलोमीटर तक की दूरी के लिए 50 रुपये, 22 से 26 किलोमीटर तक की दूरी के लिए 55 रुपये तथा 60 किलोमीटर से अधिक दूरी तक सफर करने के लिए 60 रुपये का शुल्क लिया जाएगा। 

गोएयर का नया ऑफर, 312 में अगले साल अक्टूबर कर सकते हैं ट्रैवल

किसी भी मेट्रो स्टेशन से 29 नवंबर के बाद से टोकन या स्मार्ट कार्ड की खरीद की जा सकेगी। स्मार्ट कार्ड के लिए 200 रुपये का शुल्क तय किया गया है, जिसमें 100 रुपये का टॉप-अप तथा 100 रुपये सुरक्षा जमा का शुल्क है।

एलटीएमआरएचएल ने बयान जारी कर कहा है, 'स्मार्ट कार्ड परेशानीमुक्त यात्रा अनुभव मुहैया कराता है और हम लोगों को इसका इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। स्मार्ट कार्ड यूजर्स को पांच फीसदी की विशेष छूट दी जाएगी।'

यह भी पढ़ें: जया बच्चन को फिल्म स्क्रीनिंग में बुलाने से डरते हैं करण, बताई ये वजह...

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : IANS

latest-news News in Hindi Business News हैदराबाद मेट्रो Hyderabad Metro हैदराबाद हैदराबाद मेट्रो उद्घाटन
Advertisment
Advertisment
Advertisment