पूर्वोत्तर के सिक्किम को देश के अन्य राज्यों से जोड़ने के तहत केंद्र सरकार ने सिक्किम के रंगपो में अगले साल तक वंदे भारत ट्रेन चलाने का फैसला किया है।
केंद्र सरकार पूर्वोत्तर क्षेत्र में रेलवे के बुनियादी ढांचे में सुधार पर काफी अधिक बल दे रहा है। इसी के मद्देनजर केंद्रीय रेल मंत्री वैष्णव ने सोमवार को सम्मान भवन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि दिसंबर 2024 तक सिक्किम के रंगपो में वंदे भारत ट्रेन शुरू कर दी जाएगी।
वहीं सिक्किम जोड़ेन वाली निर्माणाधीन रेल परियोजना को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री ने कहा कि यह बहुत कठिन परियोजना है, लेकिन इस परियोजना में अच्छी प्रगति हो रही है। उन्होंने बताया कि रविवार को ही उन्होंने इस परियोजना का निरीक्षण भी किया था दिसंबर 2024 तक बंदे भारत ट्रेन सिक्किम के रंगपो पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि रंगपो से राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों तक रेलवे लाइन का विस्तार करने की योजना है।
रेलमंत्री ने कहा इस बात को ध्यान में रखते हुए सरकार इस दिशा में कई प्रयास कर रही है कि वन्दे भारत के राज्य में शुरू होने से सिक्किम के रंगपो से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और सरकार इन्हीं संभावनाओं का लाभ उठाना चाहती है। जिससे न सिर्फ पूर्वोत्तर के राज्यों का क्षेत्रीय विकास होगा बल्कि साथ ही उनके लिए आर्थिक तरक्की के द्वार भी खुल सकें।
केंद्रीय रेल मंत्री वैष्णव ने कहा कि मोदी सरकार पूर्वोत्तर राज्यों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। पूर्वोत्तर में रेल सेवाओं के विकास के लिए वर्ष 2014 तक केवल 2000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे, लेकिन केंद्र सरकार ने इस बार के बजट में राशि को बढ़ा कर 10 हजार करोड़ रुपये कर दिया है। आपको बता दें कि वर्तमान में पूर्वोत्तर क्षेत्र के 8 राज्यों में से, रेल नेटवर्क संपर्क अब 7 राज्यों में उपलब्ध है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS