लोग सर्च कर रहे हैं 'ब्लैक मनी को कैसे करें व्हाइट', गुजरात टॉप पर

मंगलवार देर रात प्रधानमंत्री द्वारा काले धन की रोकथाम पर 500 और 1000 के नोट बैन करने के फैसला सुनाते ही

मंगलवार देर रात प्रधानमंत्री द्वारा काले धन की रोकथाम पर 500 और 1000 के नोट बैन करने के फैसला सुनाते ही

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
लोग सर्च कर रहे हैं 'ब्लैक मनी को कैसे करें व्हाइट', गुजरात टॉप पर

ब्लैक मनी को कैसे करें व्हाइट

मंगलवार देर रात प्रधानमंत्री द्वारा काले धन की रोकथाम पर 500 और 1000 के नोट बैन करने के फैसला सुनाते ही चारों तरफ हड़कंप सा मच गया। लोग एटीएम की ओर भागने लगे और अपने 500-1000 के नोट को खर्च करने की जुगत लगाने लगे। सबसे ज्यादा चिंता उनको हो रही है जिनके पास किसी तरह का काला धन या बेमानी का पैसा होता है। ऐसे में लोग गूगल सर्च इंजन पर टूट पड़े और देखते ही देखते ब्लैक मनी को व्हाइट मनी का यह टॉपिक गूगल पर ट्रेंड करने लगा।

Advertisment

यह भी पढ़ें- नए रंग और कलेवर में दिखेंगे 50 और 100 के नोट

Source : News Nation Bureau

Google Black Money google search White Money
      
Advertisment