1 मिनट में बुक होगा ट्रेन का टिकट, नहीं देना होगा एक्‍ट्रा चार्ज

Railway Reservation : पेटीएम (Paytm) ने रेल रिजर्वेशन (Railway Reservation) पर सभी लेनदेन शुल्क (transaction fees) को माफ कर दिए हैं.

Railway Reservation : पेटीएम (Paytm) ने रेल रिजर्वेशन (Railway Reservation) पर सभी लेनदेन शुल्क (transaction fees) को माफ कर दिए हैं.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
1 मिनट में बुक होगा ट्रेन का टिकट, नहीं देना होगा एक्‍ट्रा चार्ज

Railway Reservation (फाइल फोटो)

Railway Reservation : पेटीएम (Paytm) ने रेल रिजर्वेशन (Railway Reservation) पर सभी लेनदेन शुल्क (transaction fees) को माफ कर दिए हैं. पीएनआर स्टेटस (PNR status) चैक करने से लेकर रेल रिजर्वेशन (Railway Reservation) करना सभी काम एक मिनट के अंदर हो जाएंगे और रेल रिजर्वेशन रद्द (Train Ticket Cancellation) कराने पर रिफंड भी तत्काल मिल जाएगा. पेटीएम के वाइस प्रेसिडेंट अभिषेक रंजन ने कहा, "अब हमारे उपभोक्ता सेवा शुल्क, पेमेंट गेटवे शुल्क या किसी भी अन्य प्रकार का लेनदेन शुल्क, पेमेंट गेटवे और सेवा शुल्क (service charges) दिए बिना पेटीएम से रेल रिजर्वेशन (Railway Reservation) कर पाएंगे. यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा यात्री रेल रिजर्वेशन (Railway Reservation) करने के लिए किफायती व झंझट मुक्त ऑनलाइन चैनल अपनाएं." पेटीएम (Paytm) आईआरसीटीसी (IRCTC) के माध्‍यम से रेल रिजर्वेशन (Railway Reservation) कराने की सुविधा देती है.

Advertisment

और पढ़े : रेल टिकट खरीद पर IRCTC से ले सकते हैं 10 परसेंट की छूट, ये है तरीका

पेटीएम (Paytm) भारत का पहला डिजिटल पेमेंट पोर्टल है जिसने ऑनलाइन ट्रैवल के क्षेत्र में कदम रखा है. इस सेगमेंट में अभी तक वर्टिकल प्लेयर्स का ही बोलबाला रहा है. पिछले साल, पेटीएम (Paytm) ने अपने यात्रा कारोबार में तीन गुना की वृद्धि देखी, और वित्त वर्ष 2018 में 3.80 करोड़ टिकटों की बिक्री दर्ज की. इसके साथ ही पेटीएम (Paytm) के यात्रा उपभोक्ताओं की संख्या दोगुनी होकर 90 लाख हो गई है. पेटीएम (Paytm) का ट्रैवल कारोबार बैंगलुरु से संचालित होता है, इसके लिए 300 सदस्यों की टीम काम करती है.

Source : News Nation Bureau

Paytm Railway Reservation
      
Advertisment