Sambhal Road Accident: संभल में दर्दनाक हादसा, दूल्हे समेत 5 की मौत
वीवीएस लक्ष्मण की वजह से शुभमन गिल का दोहरा शतक देख पाई भारत की अंडर-19 टीम
जब पैसे का लेन-देन नहीं हुआ तो मनी लॉन्ड्रिंग का मामला कैसे बनता है: सुप्रिया श्रीनेत
भगवान जगन्नाथ के दर्शन कर अभिभूत हुईं दुबई की श्रद्धालु श्रुति प्रिया, बताया 'अविस्मरणीय क्षण'
पश्चिम बंगाल में लॉ एंड ऑर्डर खत्म : रुद्रनील घोष
एकनाथ शिंदे के 'जय महाराष्ट्र, जय गुजरात' नारे पर सीएम फडणवीस की सफाई, बोले- 'हम सारे लोग भारतीय हैं'
बिहार में एसआईआर अभियान : 1.5 करोड़ घरों में बीएलओ का पहला दौरा पूरा
एआईएमआईएम के शामिल होने से महागठबंधन मजबूत होगी : मनोज कुमार
सरकार ई-स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध : राज्य मंत्री रक्षा खडसे

80 करोड़ रुपये में प्यूजियो की हुई एंबेसडर, हिंदुस्तान मोटर्स का पॉपुलर ब्रांड रहा है एंबेसडर

फ्रांस की प्यूजियो की हुई एंबेसडर। सीके बिड़ला ग्रुप की हिंदुस्तान मोटर्स ने 80 करोड़ रुपये में किया करार।

फ्रांस की प्यूजियो की हुई एंबेसडर। सीके बिड़ला ग्रुप की हिंदुस्तान मोटर्स ने 80 करोड़ रुपये में किया करार।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
80 करोड़ रुपये में प्यूजियो की हुई एंबेसडर, हिंदुस्तान मोटर्स का पॉपुलर ब्रांड रहा है एंबेसडर

हिंदुस्तान एंबेसडर (फाइल फोटो)

दशकों तक हिंदुस्तानियों के दिलों पर राज करने वाली जानी मानी एंबेसडर कार बनाने वाली हिंदुस्तान मोटर्स ने इस ब्रैंड को फ्रांस की कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी प्यूजियो को बेच दिया है। सीके बिड़ला ग्रुप की फर्म हिंदुस्तान मोटर्स ने यह करार 80 करोड़ रुपये में किया है।

Advertisment

हिंदुस्तान मोटर्स ने बताया, 'कंपनी ने प्यूजियो एसए के साथ एंबेसडर ब्रैंड के लिए ट्रेडमार्क समेत 80 करोड़ रुपये में करार किया है।' दशकों तक भारत की पहचान बनी एंबेसडर कार की कम होती लोकप्रियता के बीच इसकी मांग घटने लगी और एंबेसडकर कार के उत्पादन में भारी कमी आई।

पिछले महीने प्यूजियो ग्रुप ने सीके बिड़ला ग्रुप के साथ तमिलनाडु में भारतीय कार बाज़ार में दुबारा एंट्री करने के लिए करीब 700 करोड़ रुपये की शुरुआती लागत से प्लांट लगाने के सिलसिले में साझेदारी के लिए करार किया था। इस करार के तहत दो बड़े ग्रुप के बीच ज्वाइंट वेंचर के लिए दो करार किए गए है।

और पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने कहा, एयरसेल-मैक्सिस मामले में चिदंबरम के खिलाफ सबूत दें स्वामी

गौरतलब है कि 3 साल पहले 2014 में कंपनी ने एंबेसडर कार का उत्पादन बंद कर दिया था। करीब 7 दशक पहले भारत में एंबेसडर कार को लॉन्च किया गया था। तब हिंदुस्तान मोटर्स ने मॉरिस ऑक्सफर्ड सीरीज II (लैंडमास्टर) को नए अवतार में पेश किया था।

इसके बाद एंबेसडर कार मारूति के आने से पहले तक भारत की सबसे पसंदीदा कार थी। 1980 के दशक में सालाना 24,000 एंबेसडर कार बिकती थीं, लेकिन साल 2013-14 में यह संख्या घटकर कुल 2,500 ही रह गई थी। वहीं पूजो की भी भारतीय कार बाज़ार में हिस्सेदारी घटी और फिलहाल यह कंपनी मित्सुबिशी के लिए सालाना 12,000 यूनिट ही बना पा रही है।

विधानसभा चुनावों से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Hindustan Motors Hindustan Ambassador Peugeot
      
Advertisment