हिंदी भाषियों बाजार में आया विशेष keyboard, फटाफट होगा काम

एक कंपनी ने विशेष की बोर्ड बनाया है, जो हिन्‍दी में टाइपिंग (Hindi Keyboards) को काफी आसान बना देगा.

एक कंपनी ने विशेष की बोर्ड बनाया है, जो हिन्‍दी में टाइपिंग (Hindi Keyboards) को काफी आसान बना देगा.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
हिंदी भाषियों बाजार में आया विशेष keyboard, फटाफट होगा काम

Hindi keyboard (फाइल फोटो)

देश की एक बड़ी आबादी हिंदी बोलती है, जो इसी भाषा में लिखती-पढ़ती है. इसे देखते हुए तकनीकी कंपनी लॉजिटेक ने एक विशिष्ट बहुभाषी (वर्तमान में हिंदी) कीबोर्ड (Hindi Keyboards) 'एमके-235' लांच किया है. लॉजिटेक ने एक बयान में कहा कि 'एमके-235' वॉयरलेस कीबोर्ड और माउस का कॉम्बो है, जिसकी कीमत 1,995 रुपये रखी गई है. इसका लक्ष्य देशी भाषाओं में पूर्णकालिक टाइपिंग समाधान मुहैया करना है.

Advertisment

लॉजिटेक ने कहा कि जनगणना के आंकड़ों के अनुसार, हिन्दी बोलनेवाली आबादी 52 करोड़ है और यह देश में सबसे अधिक बोली जानेवाली भाषा है. इसे ध्यान में रखकर यह कीबोर्ड 'एमके-235' उतारा गया है, जो प्रौद्योगिकी और हिंदीभाषी आबादी के बीच की डिजिटल खाई को भरने का काम करेगा. साथ ही यह हैशटैग 'सोचे जैसे लिखो वैसे' अभियान का हिस्सा भी है, जिसे कंपनी ने लोगों को मातृभाषा में लिखने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए शुरू किया है.

और पढ़े : ये हैं बिना Loan के Car लेने का तरीका, 2 लाख रुपए पड़ेगी सस्‍ती

कंपनी ने कहा कि यह कीबोर्ड उन लोगों को सशक्त बनाने के लिए लांच किया गया है, जो अंग्रेजी के ऊपर हिन्दी को वरीयता देते हैं. 'एमके-235' एक पारंपरिक फुल साइज कीबोर्ड है, जिस पर देवनागरी में टाइपिंग की जा सकती है. इसकी बैटरी पर 3 साल की वारंटी दी गई है. यह कीबोर्ड वायरलेस है, जो 10 मीटर दूर से भी काम करता है.

Source : News Nation Bureau

Hindi Hindi keyboard wireless keyboard
Advertisment