एंबी वैली पर सहारा के खिलाफ सेबी की अपील पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

सुप्रीम कोर्ट सहारा के एंबी वैली प्रोजेक्ट की नीलामी प्रक्रिया में बाधा पहुंचाने की सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) की शिकायत के खिलाफ आज सुनवाई करेगा।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
एंबी वैली पर सहारा के खिलाफ सेबी की अपील पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

एंबी वैली पर सहारा के खिलाफ सेबी की अपील पर SC में सुनवाई आज

सुप्रीम कोर्ट सहारा के एंबी वैली प्रोजेक्ट की नीलामी प्रक्रिया में बाधा पहुंचाने की सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) की शिकायत के खिलाफ आज सुनवाई करेगा।

Advertisment

अक्टूबर में सेबी ने सहारा के खिलाफ एंबी वैली प्रोजेक्ट की नीलामी प्रक्रिया में बाधा पहुंचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की थी। सेबी का आरोप था कि सहारा महाराष्ट्र के पुणे स्थित एंबी वैली की नीलामी प्रक्रिया में बाधा पहुंचा रही है जिसे सुप्रीम कोर्ट ने नीलाम करने का आदेश दिया था।

सेबी ने जस्टिस रंजन गोगोई की पीठ के समक्ष इस मामले पर जल्द सुनवाई की अपील भी की थी।

सेबी ने अपील में कहा था कि नीलामी प्रक्रिया मंगलवार (10 अक्टूबर) से शुरू होनी थी लेकिन सहारा समूह परियोजना में कथित तौर पर दिन-प्रतिदिन की व्यावसायिक गतिविधियों को निलंबित कर इसमें 'बाधा' पहुंचाने का काम कर रहा है।

सेबी का दावा था कि व्यवसायिक गतिविधियों के निलंबन से यहां कानून-व्यवस्था में परेशानी पैदा होगी और इससे नीलामी प्रक्रिया में बाधा पहुंचेगी।

14 अगस्त को बॉम्बे हाई कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक सहारा समूह की एंबी वैली प्रोजेक्ट की नीलामी के आदेश दिए थे। सुप्रीम कोर्ट ने सहारा की एंबी वैली प्रोजेक्ट को नीलाम न करने की याचिका को खारिज करते हुए इसकी नीलामी के आदेश जारी किए थे।

यह भी पढ़ें: जया बच्चन को फिल्म स्क्रीनिंग में बुलाने से डरते हैं करण, बताई ये वजह...

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

Supreme Court sahara SEBI Aamby Valley
      
Advertisment