बैंकों के बढ़ते एनपीए के बीच एचडीएफसी बैंक को 17486 करोड़ रुपये का मुनाफा

निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने पिछले वित्त वर्ष (2017-18) में कुल 17,486.75 करोड़ रुपये का मुनाफा प्राप्त किया है।

निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने पिछले वित्त वर्ष (2017-18) में कुल 17,486.75 करोड़ रुपये का मुनाफा प्राप्त किया है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
बैंकों के बढ़ते एनपीए के बीच एचडीएफसी बैंक को 17486 करोड़ रुपये का मुनाफा

एचडीएफसी बैंक (फाइल फोटो)

निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने पिछले वित्त वर्ष (2017-18) में कुल 17,486.75 करोड़ रुपये का मुनाफा प्राप्त किया है।

Advertisment

एचडीएफसी बैंक के निदेशक मंडल ने अपनी शनिवार की बैठक में 31 मार्च, 2018 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए दो रुपये के फेस वैल्यू पर प्रति शेयर 13 रुपये के लाभांश की सिफारिश की है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में नियामकीय फाइलिंग में बैंक ने कहा कि उसने पिछले वित्त वर्ष (2017-18) में कुल 17,486.75 करोड़ रुपये का मुनाफा प्राप्त किया है, जबकि इसके पिछले वर्ष में यह 14,549.66 करोड़ रुपये था।

समीक्षाधीन अवधि में बैंक की कुल आय 95,461.66 करोड़ रुपये रही, जो कि 31 मार्च, 2017 को समाप्त वित्त वर्ष में 81,602.45 करोड़ रुपये थी।

31 मार्च, 2018 को समाप्त वित्त वर्ष में बैंक के फंसे हुए कर्जों (एनपीए) का मूल्य 8,606.97 करोड़ रुपये रहा, जो कि इसके पिछले वित्त वर्ष में 5,885.66 करोड़ रुपये था।

बैंक का सकल एनपीए पिछले वित्त वर्ष में 1,843.99 करोड़ रुपये था, जो बढ़कर 2,601.02 करोड़ रुपये हो गया।

और पढ़ें: आर्थिक मंदी का गहरा सकता है संकट, वैश्विक कर्ज रिकॉर्ड स्तर पर: IMF

Source : IANS

economy HDFC Bank Banking Sector Bank NPA HDFC NPA HDFC makes profit
      
Advertisment