ब्रिटेन को पछाड़कर दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है भारत

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में कहा है कि भारत 2024 तक 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लिए तैयार है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
ब्रिटेन को पछाड़कर दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है भारत

2024 तक $5,000 अरब की अर्थव्यवस्था बन सकता है भारत: हरदीप सिंह पुरी

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि भारत 2024 तक 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लिए तैयार है. वहीं इस साल यानी 2019 में भारत के ब्रिटेन को पछाड़ कर दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की उम्मीद है. आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री पुरी ने शुक्रवार को भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में यह बात कही.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price 15 June: खुशखबरी, पेट्रोल-डीजल लगातार तीसरे दिन हुआ सस्ता, फटाफट चेक करें नए रेट

2030 तक 10 हजार अरब डॉलर की अर्थव्यस्था बनने की उम्मीद
पुरी ने कहा है कि हम अभी 2,800 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था हैं. हम 3,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहे हैं और अगले आम चुनावों तक 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएंगे. उन्होंने कहा है कि इस साल (2019) हम ब्रिटेन को पछाड़कर दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकते हैं. मुझे बिल्कुल संदेह नहीं है कि 2030 तक हम 10,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएंगे.

यह भी पढ़ें: मारुति सुजूकी (Maruti Suzuki) ने नई ऑल्टो का CNG मॉडल पेश किया, ये है खासियत

पुरी के पास नागर विमानन मंत्रालय का भी जिम्मा है. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में वृद्धि की प्रबल संभावनाएं हैं. नागर विमानन क्षेत्र में वृद्धि की प्रबल संभावना है. हमें घरेलू कंपनियों को परस्पर बराबर का मौका देना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि वे अपना खोया हुआ स्थान हासिल कर सकें. पुरी ने कहा कि अंतरिक्ष क्षेत्र में नरेंद्र मोदी सरकार ने 2015 से अब तक चार साल में 9,60,000 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.

HIGHLIGHTS

  • भारत 2024 तक 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लिए तैयार: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी  
  • 2019 में भारत के ब्रिटेन को पछाड़ कर दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की उम्मीद
  • 2030 तक भारत में 10,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की पूरी क्षमता: हरदीप सिंह पुरी  
Industry Body latest-news CII Meeting business news in hindi Business News Indian economy Confederation of Indian Industry headlines CII Hardeep Singh Puri
      
Advertisment