गणतंत्र दिवस परेड में दिखी जीएसटी झांकी, 1 जुलाई 2017 से देश में लागू होगा GST

देश के सबसे बड़े कर सुधार पहल वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को गुरुवार को झांकी के माध्यम से गणतंत्र दिवस परेड में शामिल किया गया। केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) ने जीएसटी पर झांकी पेश की।

देश के सबसे बड़े कर सुधार पहल वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को गुरुवार को झांकी के माध्यम से गणतंत्र दिवस परेड में शामिल किया गया। केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) ने जीएसटी पर झांकी पेश की।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
गणतंत्र दिवस परेड में दिखी जीएसटी झांकी, 1 जुलाई 2017 से देश में लागू होगा GST

वित्त मंत्री अरुण जेटली (फाइल फोटो)

देश के सबसे बड़े कर सुधार पहल वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को गुरुवार को झांकी के माध्यम से गणतंत्र दिवस परेड में शामिल किया गया। केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) ने जीएसटी पर झांकी पेश की।

Advertisment

नीले रंग की इस झांकी के अगले हिस्से में बॉलिंग पिन और बॉल लगे थे, जबकि पिछले हिस्से में भारत का मानचित्र था। इस दौरान राष्ट्रपति मुखर्जी ने हाथ हिलाकर झांकी को सराहा।

गणतंत्र दिवस परेड में छह केंद्रीय मंत्रालयों की झाकियां दिखाई गई, जिनमें से एक सीबीईसी की झांकी भी थी। इस रंगारंग परेड में 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की झाकियां दिखाई गईं, जिनके जरिये देश की सांस्कृतिक विविधता का प्रदर्शन किया गया।

देश में गुड्स एंड सर्विसेज (जीएसटी) एक्ट को एक जुलाई से लागू किया जाएगा। सोमवार को जीएसटी काउंसिल की अहम बैठक के बाद इसे लागू किए जाने की तारीख किए जाने का ऐलान कर दिया गया।

और पढ़ें: GST कानून में नरमी की तैयारी, 2 करोड़ रुपये की चोरी ज़मानती अपराध में शामिल

इससे पहले जीएसटी को लागू किए जाने की डेडलाइन 1 अप्रैल 2017 थी। हालांकि केन्द्र और राज्यों के बीच गतिरोध की वजह से जीएसटी व्यवस्था को अप्रैल से लागू करना मुश्किल नजर आ रहा था। सरकार भी साफ कर चुकी थी जीएसटी को 1 अप्रैल 2017 से लागू किया जाना मुश्किल है।

वस्तु एवं सेवाकर (GST) परिषद की आज हुई बैठक में केंद्र और राज्यों के बीच अधिकार क्षेत्र को लेकर बने गतिरोध को सुलझा लिया गया है। राज्य सरकारें लगातार इस मांग पर अड़ी हुई थी कि 1.5 करोड़ रुपये से कम टर्नओवर वाले व्यापारियों के टैक्स एसेसमेंट का अधिकार उन्हें मिले।

वित्त मंत्री ने कहा कि 1.5 करोड़ रुपये से कम टर्नओवर वाले व्यापारियों का 90 फीसदी टैक्स एसेसमेंट का अधिकार राज्यों के पास होगा जबकि 10 फीसदी असेसमेंट केंद्र सरकार करेगी।

वित्त मंत्री ने कहा, '1.5 करोड़ रुपये से ज्यादा टर्नओवर वाले व्यापारियों का टैक्स एसेसमेंट 50:50 के अनुपात में केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर करेंगी।'
सोमवार को जीएसटी काउंसिल की 9वीं बैठक में दोहरे नियंत्रण का मुद्दा एजेंडे में रखा गया था। इससे पहले की सभी बैठकों में दोहरे नियंत्रण को लेकर कोई सहमति नहीं बन पाई थी।

और पढ़ें: अप्रैल से नहीं अब एक जुलाई 2017 से लागू होगा GST, दोहरे नियंत्रण को लेकर केंद्र और राज्यों में बनी सहमति

HIGHLIGHTS

  • देश के सबसे बड़े कर सुधार पहल वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को गणतंत्र दिवस परेड में शामिल किया गया
  • देश में गुड्स एंड सर्विसेज (जीएसटी) एक्ट को एक जुलाई से लागू किया जाएगा

Source : News Nation Bureau

republic-day-parade GST
Advertisment