काउंसिल जीएसटी लागू किये जाने की 5 अगस्त को करेगा समीक्षा, टैक्स पर भी होगी चर्चा

जीएसटी लागू किये जाने के बाद उसकी समीक्षा के लिये जीएसटी काउंसिल 5 अगस्त को बैठक करेगा। साथ ही कुछ वस्तुओं के उपकर पर भी विचार किया जाएगा।

जीएसटी लागू किये जाने के बाद उसकी समीक्षा के लिये जीएसटी काउंसिल 5 अगस्त को बैठक करेगा। साथ ही कुछ वस्तुओं के उपकर पर भी विचार किया जाएगा।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
काउंसिल जीएसटी लागू किये जाने की 5 अगस्त को करेगा समीक्षा, टैक्स पर भी होगी चर्चा

जीएसटी लागू किये जाने के बाद उसकी समीक्षा के लिये जीएसटी काउंसिल 5 अगस्त को बैठक करेगा। साथ ही कुछ वस्तुओं के उपकर पर भी विचार किया जाएगा।

Advertisment

सेंट्रल बोर्ड ऑफ एक्साइस एण्ड कस्टम्स के अध्यक्ष वीएन शर्मा ने कहा, 'जीएसटी की समीक्षा बैठक अगस्त के पहले शनिवार को होगी।'

इस बैठक में जीएसटी का लागू किये जाने के बाद की स्थिति की समीक्षा की जाएगी और यदि सदस्य किसी वस्तु पर टैक्स दर कम करने या बढ़ाने का सुझाव देते हैं तो उस पर भी चर्चा की जाएगी।

उन्होंने कहा कि जीएसटी को लागू करने में किसी तरह की परेशानी की सामना नहीं आएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों में नए टैक्स सिस्टम के बारे में जागरूक करने की ज़रूरत होगी।

और पढ़ें: जीएसटी लॉन्च: आज से 'सिंपल टैक्स' लागू, 10 खास बातें

उन्होंने कहा, 'ये एक अच्छा और सरल टैक्स है जो सभी नज़रिये से बेहतर होगा। अभी तक कई टैक्स थे। करीब 17 टैक्स को एक कर दिया गया है।'

वित्त राज्यमंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि ये देश में आजादी के बाद से पहला सबसे बड़ा कर सुधार है।

उन्होंने कहा, 'ये एक ऐतिहासिक क्षण है। ग्राहकों को इससे फायदा होगा। ज़रूरत के अनुसार हम इसकी समीक्षा भी करेंगे।'

और पढ़ें: लश्कर कमांडर बशीर लश्करी पुलिस के घेरे में, हो रही है भारी गोलीबारी

GST 2017: जीएसटी हुआ आज से लागू, जानें क्या महंगा और क्या सस्ता

Source : News Nation Bureau

GST gst council
      
Advertisment