आज ही कर लो खरीदारी, नए साल से महंगे हो जाएंगे ये सामान

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) की अगुवाई में गुरुवार को जीएसटी परिषद की 46वीं बैठक हुई. जीएसटी परिषद की बैठक के बाद वित्त मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि फुटवियर पर 1 जनवरी 2022 से जीएसटी लगेगी.

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) की अगुवाई में गुरुवार को जीएसटी परिषद की 46वीं बैठक हुई. जीएसटी परिषद की बैठक के बाद वित्त मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि फुटवियर पर 1 जनवरी 2022 से जीएसटी लगेगी.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
gst

फुटवियर पर 1 जनवरी से लगेगी GST( Photo Credit : File Photo)

gst on footwear from january 1 2022 : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) की अगुवाई में गुरुवार को जीएसटी परिषद की 46वीं बैठक हुई. जीएसटी परिषद की बैठक के बाद वित्त मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि फुटवियर पर 1 जनवरी 2022 से जीएसटी लगेगी. फुटवियर पर बढ़ी हुईं दरें शुक्रवार से पूरे देश में लागू हो जाएगी. हालांकि, इससे पहले फुटवियर पर जीएसटी (GST) 1 जनवरी 2022 से 5 से बढ़ाकर 12 फीसदी किए जाने का कई राज्यों ने विरोध किया था. राज्यों ने केंद्र सरकार से फुलवियर पर प्रस्तावित नई दर को स्थगित करने की मांग की थी. 

Advertisment

आपको बता दें कि फुटवियर पर जीएसटी बढ़ने को लेकर कई राज्यों के वित्त मंत्रियों ने निर्मला सीतारमण से कहा था कि वे कपड़ा उत्पादों और फुटवियर पर जीएसटी दर को पांच प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत किए जाने के पक्ष में नहीं हैं. गुजरात की ओर से की गई इस मांग का पश्चिम बंगाल, दिल्ली, राजस्थान एवं तमिलनाडु जैसे राज्यों ने भी सपोर्ट किया है. 

परिषद की 17 सितंबर को हुई पिछली मीटिंग में फुटवियर एवं कपड़ों पर जीएसटी दर संशोधित करने का फैसला लिया गया था. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह फैसला आम आदमी के अनुकूल नहीं है और इसे वापस लिया जाना चाहिए. तमिलनाडु के वित्त मंत्री पी त्यागराजन ने कहा था कि जीएसटी परिषद की मीटिंग के इस इकलौते एजेंडा का समर्थन कई राज्य कर रहे हैं और इस कदम को रोका जाना चाहिए.

Source : News Nation Bureau

finance-minister gst meeting gst on footwear GST charges GST on Footwears GST on Manmade Fiber Nirmala Sitharaman announcement
      
Advertisment