/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/20/77-FM-Jaitley.jpg)
जीएसटी को लेकर प्रेस कांफ्रेंस करते केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली
30 जून की आधी रात को संसद के सेंट्रल हॉल से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लॉन्च किया जाएगा। एक जुलाई से जीएसटी पूरे देश में लागू हो जाएगा। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, 'लॉन्चिंग के मौके पर मंच पर राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति, प्रधानमंत्र, लोकसभा स्पीकर, और दो पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एवं एच डी देवगौड़ा मौजूद होंगे।'
इस दौरान अन्य विपक्षी दलों के नेता और राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद होंगे।
वित्त मंत्री ने कहा कि जीएसटी से देश की जीडीपी पर सकारात्मक असर होगा। उन्होंने कहा कि जीएसटी जैसी व्यवस्था से कर चोरी को रोकने में मदद मिलेगी और साथ ही केंद्र और राज्य सरकार के राजस्व में बढ़ोतरी होगी।
जीएसटी काउंसिल नई कर व्यवस्था के लिए दरों को अंतिम रूप दे चुकी है। वहीं पहली समीक्षा बैठक में सरकार 66 वस्तुअों की दरों में कटौती कर चुकी है।
Late on 30th of June, A programme will be organized in Central Hall of Parliament. Launch will take place exactly at the midnight: FM #GSTpic.twitter.com/6WhSSkCAx6
— ANI (@ANI_news) June 20, 2017
गौरतलब है कि जीएसटी को लागू किए जाने को लेकर बंगाल के वित्त मंत्री और औघोगिक संगठन एसोचैम ने आपत्ति जताते हुए इसे कुछ महीनों तक टाले जाने की मांग की थी।
इसे भी पढ़ेंः 1 जुलाई से ही लागू होगी GST, लेकिन रिटर्न दाखिल करने में 2 माह की छूट
हालांकि सरकार ने इन सभी आपत्तियों को खारिज करते हुए साफ कर दिया कि वह तय समय पर ही जीएसटी को लागू करेगी। सरकार ने इसके साथ ही कारोबारियों को रिटर्न फाइलिंग में दो महीने की छूट दी है। जीएसटी देश के सभी करों की जगह लेने जा रहा है।
वित्त मंत्री ने कहा कि जीएसटी में मुनाफारोधी प्रावधान एक बचाव की तरह है और जब तक जरूरी नहीं हो इसका इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। इसी मौके पर पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र किसानों की कर्ज माफी की किसी योजना पर काम नहीं कर रहा है क्योंकि उसे राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को पूरा करना है।
इसे भी पढ़ेंः सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
HIGHLIGHTS
- 30 जून की आधी रात को संसद के सेंट्रल हॉल से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लॉन्च किया जाएगा
- केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि जीएसटी को एक जुलाई से ही लागू किया जाएगा
Source : News Nation Bureau