Advertisment

काउंसिल की पहली बैठक में नहीं हो सका GST दर पर फैसला, 4-5 नवंबर को होगी अगली मीटिंग

जीएसटी काउंसिल की पहली बैठक में जीएसटी दर को लेकर कोई फैसला नहीं हो पाया।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
काउंसिल की पहली बैठक में नहीं हो सका GST दर पर फैसला, 4-5 नवंबर को होगी अगली मीटिंग
Advertisment

जीएसटी काउंसिल की पहली बैठक में जीएसटी दर को लेकर कोई फैसला नहीं हो पाया। जीएसटी दर पर काउंसिल की अगली बैठक में लिए जाने की उम्मीद है। काउंसिल की अगली बैठक 4-5 नवंबर और 9-10 नवंबर को होने वाली है।

मौजूदा बैठक में राज्यों को दिए जाने वाले मुआवजे के लिए 14 फीसदी सेक्युलर ग्रोथ रेट को आधार माने जाने पर सहमति बन चुकी है। हालांकि जीएसटी दर को लेकर बैठक में संबंधित पक्षों के बीच कोई सहमति नहीं बन पाई। बैठक के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि जीएसटी को लेकर विभिन्न कर ढांचे पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि मौजूदा बैठक में राज्यों को होने वाले नुकसान को लेकर भी चर्चा की गई। इसके साथ ही फंड जुटाए जाने के मसले पर भी बात हुई।

काउंसिल की बैठक में शामिल केरल के वित्त मंत्री ने कहा, '3 नवंबर की बैठक में जीएसटी दर को लेकर फैसला लिया जाएगा।' उन्होंने कहा, 'मौजूदा दर से जीएसटी को नीचे रखने का फैसला सही नहीं होगा।' इसके बाद यह बात साफ हो गई है कि जीएसटी की दर मौजूदा दर से अधिक रहेगी।

वित्त मंत्री जेटली ने कहा, 'राज्यों को होने वाले नुकसान के बदले मिलने वाले मुआवजे के बारे में तय किए जाने के बाद जीएसटी दर को तय करना ज्यादा आसान होगा।'

GST Arun Jaitley tax rate
Advertisment
Advertisment
Advertisment