logo-image

अक्‍टूबर का GST कलेक्‍शन 1 लाख करोड़ रुपए के पार निकला

अक्‍टूबर महीने में वस्तु व सेवा कर (GST) से सरकार को एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की रेवेन्‍यू मिली है.

Updated on: 01 Nov 2018, 03:38 PM

नई दिल्‍ली:

अक्‍टूबर महीने में वस्तु व सेवा कर (GST) से सरकार को एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की रेवेन्‍यू मिली है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ट्वीट करके खुद इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि GST से हुआ यह कलेक्शन सरकार की उम्मीदों के अनुरूप है.

GST के आंकड़ें
GST से सितंबर 94442 करोड़ रुपये की रेवेन्‍यू मिली थी. अप्रैल के बाद जीएसटी का यह कलेक्शन एक बार फिर से एक लाख करोड़ के पार चला गया है. वहीं मई से लेकर अगस्त तक जीएसटी कलेक्शन 90 हजार करोड़ के पार ही रहा था.

आंकड़े में GST
मई में 94,016 करोड़ रुपए
जून में 95,610 करोड़ रुपए
जुलाई में 96,483 करोड़ रुपए
अगस्‍त में 93,960 करोड़ रुपए
सितंबर में 94,442 करोड़ रुपए

जेटली ने गिनाए कारण
जेटली ने कहा कि इस कलेक्शन के पीछे बहुत बड़ी वजह है. उन्होंने अपने ट्विट में कहा है कि टैक्स दरों में कमी, टैक्स चोरी पर लगाम लगाने से यह सफलता मिली है.अगस्त में जीएसटी कलेक्शन 93,690 करोड़ रुपये रहा था.

एक दिन पहले ही ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में लगाई थी छलांग
इससे एक दिन पहले ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में लंबी छलांग लगाई थी। विश्व बैंक की तरफ से बुधवार को जारी ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में भारत की रैंकिंग में 23 पायदान का सुधार के साथ 77वें स्‍थान पर आ गया है। वर्ल्ड बैंक के अधिकारियों ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के 2014 में सत्ता में आने के समय भारत की रैंकिंग 142 थी. पीएम ने आने वाले वर्षों में भारत को शीर्ष 50 देशों की खास सूची में शामिल करने का लक्ष्य रखा है.