/newsnation/media/post_attachments/images/2024/04/01/gst-51.jpg)
जीएसटी कलेक्शन( Photo Credit : फाइल फोटो)
GST Collection in April: नए वित्त वर्ष के पहले ही दिन केंद्र सरकार के लिए अच्छी खबर है. मार्च, 2023 में जीएसटी कलेक्शन में 11.5 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वित्त मंत्रालय के अनुसार, वस्तु व सेवा कर संग्रह मार्च में 1.78 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. मंत्रालय के मुताबिक, यह अब तक का दूसरा सबसे बड़ा जीएसटी कलेक्शन है. महंगाई दर में कमी के साथ-साथ घरेलू लेनदेन बढ़ने से मार्च में जीएसटी संग्रह बढ़ा है. सबसे सर्वाधिक जीएसटी संग्रह अप्रैल, 2023 में 1.87 लाख करोड़ रुपये हुआ था.
मार्च में संग्रह बढ़ने के साथ समूचे वित्त वर्ष 2023-24 में कुल जीएसटी संग्रह 20.14 लाख करोड़ रुपये से ऊपर हो गया जो वित्त वर्ष 2022-23 की तुलना में 11.7 प्रतिशत अधिक है. इस वित्त वर्ष में औसत मासिक जीएसटी संग्रह 1.68 लाख करोड़ रुपये है, जो एक साल पहले 1.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक था.
GST राजस्व 1.65 लाख करोड़ रुपये
जीएसटी कलेक्शन पर वित्त मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘मार्च, 2024 के लिए सकल जीएसटी राजस्व में सालाना आधार पर 11.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1.78 लाख करोड़ रुपये का संग्रह दर्ज किया गया है. इसके पीछे घरेलू लेनदेन में 17.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी को माना जा रहा है. लेनदेन बढ़ने से यह उछाल दर्ज किया गया है. मार्च महीने में रिफंड के बाद शुद्ध जीएसटी राजस्व 1.65 लाख करोड़ रुपये था.
Source : News Nation Bureau