दो महीनों से लगातार आ रही गिरावट के बाद दिसंबर महीने में सरकार को गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) से बंपर आमदनी हुई है। वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 25 जनवरी तक सरकार को जीएसटी से 86,703 करोड़ रुपये मिले हैं।
वहीं 24 जनवरी तक जीएसटी के तहत कुल एक करोड़ से अधिक टैक्स देने वाले कारोबारी रजिस्टर हुए हैं।
मंत्रालय ने कहा, '24 जनवरी 2018 तक दिसंबर महीने के लिए 56.30 लाख जीएसटीआर 3बी रिटर्न फाइल हुआ है।'
देश में एक जुलाई 2017 से जीएसटी लागू किया गया था। इसके बाद से इससे होने वाले कलेक्श में लगातार गिरावट आ रही थी। हालांकि दिसंबर में यह सिलसिला थम गया।
जुलाई में जहां सरकार को सबसे अधिक 94,036 करोड़ रुपये मिले थे वहीं अगस्त में यह घटकर 90,669 करोड़ रुपये हो गया।
इसके बाद सितंबर में यह बढ़कर 92,150 करोड़ रुपये हो गया लेकिन अक्टूबर और नवंबर में इसमें लगातार गिरावट आई।
अक्टूबर में सरकार को जीएसटी से 83,346 करोड़ रुपये मिले जबकि नवंबर में यह आंकड़ा 80,808 करोड़ रुपये रहा था।
गौरतलब है कि जीएसटी की पिछली बैठक में जीएसटी काउंसिल ने 29 सामानों और 53 सेवाओं की दरों में कटौती कर दी थी। परिषद ने अपनी बैठक में रिटर्न फाइलिंग को भी आसान करने का फैसला लिया था।
और पढ़ें: सरकार ने जारी की रिकैपिटलाइजेशन फंड की पहली खेप, 20 सरकारी बैंकों को मिले 88 हजार करोड़ रुपये
HIGHLIGHTS
- दो महीनों से लगातार आ रही गिरावट के बाद दिसंबर महीने में जीएसटी से बंपर आमदनी हुई है
- वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 25 जनवरी तक सरकार को जीएसटी से 86,703 करोड़ रुपये मिले हैं
Source : News Nation Bureau