दिसंबर 2025 में GST कलेक्शन बढ़ा, टैक्स कटौती के बावजूद 1.74 लाख करोड़ रुपये की वसूली

GST Collection News: दिसंबर 2025 में GST कलेक्शन 6.1% बढ़कर 1.74 लाख करोड़ रुपये पहुंचा. टैक्स कटौती के बावजूद इम्पोर्ट रेवेन्यू में तेज उछाल देखने को मिला.

GST Collection News: दिसंबर 2025 में GST कलेक्शन 6.1% बढ़कर 1.74 लाख करोड़ रुपये पहुंचा. टैक्स कटौती के बावजूद इम्पोर्ट रेवेन्यू में तेज उछाल देखने को मिला.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
GST collection increased

GST collection increased

GST Collection News: देश में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) कलेक्शन दिसंबर 2025 में सालाना आधार पर बढ़त दर्ज करने में सफल रहा है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर 2025 में ग्रॉस GST कलेक्शन 6.1 प्रतिशत बढ़कर 1.74 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा पहुंच गया. दिसंबर 2024 में यह आंकड़ा 1.64 लाख करोड़ रुपये से थोड़ा अधिक था. हालांकि, यह बढ़त ऐसे समय में आई है जब सितंबर 2025 से बड़ी टैक्स कटौती लागू की गई है.

Advertisment

22 सितंबर, 2025 के बाद करीब 375 वस्तुओं पर GST दरें घटाई गईं, जिससे बाजार में कई सामान सस्ते हुए. इसका असर घरेलू बिक्री और रेवेन्यू ग्रोथ पर भी देखने को मिला है. 

क्या कहते हैं आंकड़े

आंकड़ों के अनुसार, घरेलू लेनदेन से मिलने वाला ग्रॉस GST रेवेन्यू दिसंबर 2025 में सिर्फ 1.2 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 1.22 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा. इसके उलट, इम्पोर्टेड सामान से मिलने वाला रेवेन्यू तेजी से बढ़ा और 19.7 प्रतिशत उछाल के साथ 51,977 करोड़ रुपये तक पहुंच गया.

दिसंबर में हुआ रिफंड में इजाफा

दिसंबर महीने में रिफंड की रकम में भी बड़ा इजाफा हुआ. इस दौरान GST रिफंड 31 प्रतिशत बढ़कर 28,980 करोड़ रुपये हो गया. रिफंड को समायोजित करने के बाद नेट GST रेवेन्यू 1.45 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा, जो साल-दर-साल आधार पर 2.2 प्रतिशत अधिक है.

सेस कलेक्शन में गिरावट दर्ज

वहीं, सेस कलेक्शन में गिरावट दर्ज की गई. दिसंबर 2025 में सेस कलेक्शन घटकर 4,238 करोड़ रुपये रह गया, जबकि दिसंबर 2024 में यह 12,003 करोड़ रुपये था. इसकी बड़ी वजह यह है कि अब कंपनसेशन सेस सिर्फ तंबाकू और उससे जुड़े उत्पादों पर ही लगाया जा रहा है. पहले यह लग्जरी, सिन और डीमेरिट गुड्स पर भी लागू था.

नवंबर 2025 में दिखी थी हल्की बढ़त

अगर नवंबर 2025 की बात करें तो उस महीने भी GST कलेक्शन में हल्की बढ़त देखी गई थी. नवंबर में ग्रॉस GST कलेक्शन 0.7 प्रतिशत बढ़कर 1.70 लाख करोड़ रुपये रहा, जबकि नवंबर 2024 में यह 1.69 लाख करोड़ रुपये था.

राज्यों के स्तर पर भी दिखा कलेक्शन में सुधार

नवंबर में राज्यों के स्तर पर भी कलेक्शन में सुधार दिखा. हरियाणा में GST कलेक्शन 17 प्रतिशत, केरल में 8 प्रतिशत और असम में 18 प्रतिशत बढ़ा. इसके अलावा राजस्थान में 6 प्रतिशत, गुजरात में 1 प्रतिशत और तमिलनाडु में 2 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई थी.

यह भी पढ़ें: भारतीय शेयर बाजार में नए साल 2026 की शुरुआत हरे निशान के साथ, सेंसेक्स-निफ्टी में दिखी बढ़त

GST
Advertisment