/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/01/gst-57.jpg)
GST Collection ( Photo Credit : Social Media)
GST Collection July 2023: जुलाई के महीन में सरकार को जीएसटी से बंपर कमाई हुई. जुलाई के महीने में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स में 11 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. बता दें कि जीएसटी से सरकार के रेवेन्यू कलेक्शन में लगातार बंपर बढ़ोतरी हो रही है. मंलवार को वित्त मंत्रालय ने जुलाई, 2023 का जीएसटी कलेक्शन का डेटा जारी किया. जिसमें लगातार पांचवीं बार ऐसा देखने को मिला जिसमें एक महीने में जीएसटी रेवेन्यू कलेक्शन 1.6 लाख करोड़ से ऊपर हो गया. वित्त मंत्रालय के मुताबिक, जुलाई के महीने में जीएसटी रेवेन्यू 1,65,105 करोड़ रहा. जोकि पिछले साल इसी महीने की तुलना में 11 फीसदी अधिक है. बता दें कि पिछले साल जुलाई में जीएसटी कलेक्शन 1,48,995 रहा था.
ये भी पढ़ें: No Confidence Motion: अविश्वास प्रस्ताव पर तय हुई तारीख, 8 अगस्त से होगी चर्चा, तीसरे दिन पीएम मोदी देंगे जवाब
बता दें कि जब से जीएसटी की शुरुआत हुई है तब ये ये पांचवी बार है जब जब ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन 1.6 लाख करोड़ से पार गया है. बता दें कि जुलाई में कुल जीएसटी संग्रह 1,65,105 करोड़ रुपये का हुआ है. जिसमें CGST 29,773 करोड़, SGST 37,623 करोड़ और IGST 85,930 करोड़ रुपये हुआ है. जिसमें माल के आयात पर 4,239 करोड़ का संग्रह हुआ है. इसमें सेस 11,779 करोड़ रुपये का संग्रह है. बता दें कि सरकार ने इस महीने के लिए IGST में से 39,785 करोड़ CGST और SGST 33,188 करोड़ सेटलमेंट किया है. बता दें कि इससे पहले जून 2023 में जीएसटी कलेक्शन 161497 करोड़ रुपये हुआ था.
₹1,65,105 crore gross #GST revenue collected for July 2023; records 11% Year-on-Year growth
Gross #GST collection crosses ₹1.6 lakh crore mark for 5th time since inception of #GST
Revenues from domestic transactions (including import of services) are 15% higher Year-on-Year… pic.twitter.com/T7rxc15JPC
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) August 1, 2023
वित्त मंत्रालय ने जारी किया बयान
वित्त मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में बताया गया कि जीएसटी रेवेन्यू में सालाना आधार पर 11 प्रतिशत की बढ़त हुई है. यह पांचवी बार है जब जीएसटी कलेक्शन का आंकड़ा 1.60 लाख करोड़ रुपये के पार गया है.
ये भी पढ़ें: ED का बड़ा एक्शन, हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल के घर पर छापेमारी
Source : News Nation Bureau