GST Collection July 2023: जुलाई में जीएसटी कलेक्शन में हुई बंपर बढ़ोतरी, सरकारी खजाने में आए इतने करोड़

GST Collection July 2023: जुलाई के महीने में सरकार को जीएसटी कलेक्शन से बंपर कमाई हुई है.

GST Collection July 2023: जुलाई के महीने में सरकार को जीएसटी कलेक्शन से बंपर कमाई हुई है.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
GST

GST Collection ( Photo Credit : Social Media)

GST Collection July 2023: जुलाई के महीन में सरकार को जीएसटी से बंपर कमाई हुई. जुलाई के महीने में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स में 11 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. बता दें कि जीएसटी से सरकार के रेवेन्यू कलेक्शन में लगातार बंपर बढ़ोतरी हो रही है. मंलवार को वित्त मंत्रालय ने जुलाई, 2023 का जीएसटी कलेक्शन का डेटा जारी किया. जिसमें लगातार पांचवीं बार ऐसा देखने को मिला जिसमें एक महीने में जीएसटी रेवेन्यू कलेक्शन 1.6 लाख करोड़ से ऊपर हो गया. वित्त मंत्रालय के मुताबिक, जुलाई के महीने में जीएसटी रेवेन्यू 1,65,105 करोड़ रहा. जोकि पिछले साल इसी महीने की तुलना में 11 फीसदी अधिक है. बता दें कि पिछले साल जुलाई में जीएसटी कलेक्शन 1,48,995 रहा था.

Advertisment

ये भी पढ़ें: No Confidence Motion: अविश्वास प्रस्ताव पर तय हुई तारीख, 8 अगस्त से होगी चर्चा, तीसरे दिन पीएम मोदी देंगे जवाब

बता दें कि जब से जीएसटी की शुरुआत हुई है तब ये ये पांचवी बार है जब जब ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन 1.6 लाख करोड़ से पार गया है. बता दें कि जुलाई में कुल जीएसटी संग्रह 1,65,105 करोड़ रुपये का हुआ है. जिसमें CGST 29,773 करोड़, SGST 37,623 करोड़ और IGST 85,930 करोड़ रुपये हुआ है. जिसमें माल के आयात पर 4,239 करोड़ का संग्रह हुआ है. इसमें सेस 11,779 करोड़ रुपये का संग्रह है. बता दें कि सरकार ने इस महीने के लिए IGST में से 39,785 करोड़ CGST और SGST 33,188 करोड़ सेटलमेंट किया है. बता दें कि इससे पहले जून 2023 में जीएसटी कलेक्शन 161497 करोड़ रुपये हुआ था.

वित्त मंत्रालय ने जारी किया बयान

वित्त मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में बताया गया कि जीएसटी रेवेन्यू में सालाना आधार पर 11 प्रतिशत की बढ़त हुई है. यह पांचवी बार है जब जीएसटी कलेक्शन का आंकड़ा 1.60 लाख करोड़ रुपये के पार गया है.

ये भी पढ़ें: ED का बड़ा एक्शन, हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल के घर पर छापेमारी

Source : News Nation Bureau

Advertisment