GST बिल राज्यसभा में चर्चा के लिए पेश होगा (फाइल फोटो)
जीएसटी बिल को बुधवार को राज्यसभा में चर्चा के लिए पेश किया जाएगा। लोकसभा से जीएसटी बिल पारित होने के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली बुधवार को राज्यसभा में जीएसटी से जुड़े चारों संशोधित विधेयकों को राज्यसभा में पेश करेंगे।
यह बिल मनी बिल के रुप में पेश किया गया है। मनी बिल होने के नाते राज्यसभा में संशोधन अगर पारित भी हो जाते हैं तो दोबारा सरकार बिल को लोकसभा में लाकर इन संशोधन को खारिज करा सकती है।
हालांकि सरकार पर दबाव बरकरार रखने के लिए विपक्ष विधेयक संसोधन पर जोर दे सकता है। गौरतलब है कि 29 मार्च को जीएसटी बिल लोकसभा से पास हो गया था।
#ExpectToday: GST Bill to be discussed in Rajya Sabha today. pic.twitter.com/4KOMbHizmA
— ANI (@ANI_news) April 5, 2017
सरकार 1 जुलाई से जीएसटी बिल को लागू करना चाहती है। जीएसटी लागू होने के बाद पूरे देश में एक ही टैक्स लगेगा। फिलहाल देश में सभी राज्यों में टैक्स की अलग व्यवस्था है और सभी राज्यों में सामान पर टैक्स की दरें भी अलग हैं।
जीएसटी लागू होने के बाद देश में सामानों पर एक ही टैक्स दर लगेगी और सामान की कीमत एक ही होगी। इसके लिए सरकार पहले ही टैक्स स्लैब का ऐलान कर चुकी है। 5, 12, 18 और 28 प्रतिशत के हिसाब से अलग अलग सामान और सेवाओं पर टैक्स लगेगा।
देश से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau