नोटबैन, जीएसटी से जीडीपी को दोहरा झटका : मनमोहन सिंह

नोटबंदी और जीएसटी दोनों ने भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीएसटी) की वृद्धि दर को प्रतिकूल रूप से प्रभावित किया है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार को यह बातें कही।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
नोटबैन, जीएसटी से जीडीपी को दोहरा झटका : मनमोहन सिंह

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह

नोटबंदी और जीएसटी दोनों ने भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर को प्रतिकूल रूप से प्रभावित किया है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार को यह बातें कही।

Advertisment

मनमोहन सिंह ने पहले कहा था कि भारतीय अर्थव्यवस्था केवल 'एक इंजन' पर चल रही है और वह है सार्वजनिक खर्च। उन्होंने सोमवार को एक निजी चैनल से कहा, 'नोटबंदी और जीडीपी दोनों का भारतीय अर्थव्यवस्था पर असर पड़ा है।'

उन्होंने कहा, 'दोनों ने असंगठित क्षेत्र, छोटे पैमाने पर व्यापार के क्षेत्र को प्रभावित किया है, जिसका जीडीपी में 40 फीसदी योगदान है और 90 फीसदी से अधिक रोजगार असंगठित क्षेत्र में ही है।'

उन्होंने कहा, 'ऐसे में जब 86 फीसदी नोट को प्रचलन से बाहर कर दिया जाए और ऊपर से जीएसटी लगा दिया जाए, जिसे जल्दीबाजी में लागू किया गया है। तो आने वाले दिनों में जीएसटी पर और ज्यादा प्रतिकूल प्रभाव की संभावना है।'

भारतीय रिजर्व बैंक को पूर्व गर्वनर रघुराम राजन ने इस महीने की शुरुआत में अनुमान लगाया था कि नोटबंदी से देश की जीडीपी 1 से 2 फीसदी तक घट जाएगी, जो लगभग 2 लाख करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़ें: अरुण जेटली ने गिनाए नोटबंदी के तीन फायदे, कहा- डिजिटल लेनदेन में हुई बढ़ोतरी

HIGHLIGHTS

  • नोटबंदी और जीएसटी दोनों ने भारत के जीडीपी को प्रभावित किया: मनमोहन सिंह
  • नोटबंदी से देश की जीडीपी 1 से 2 फीसदी तक घट जाएगी: पूर्व गर्वनर रघुराम राजन 

Source : IANS

GST Manmohan Singh note ban GDP
      
Advertisment