/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/30/38-GST-protest.png)
कारोबारियों का विरोध प्रदर्शन (फाइल फोटो)
30 जून आधी रात से देश में जीएसटी के ऐलान से पहले कारोबारी इसका जमकर विरोध कर रहे हैं। इस कड़ी में देश में कई जगहों में विरोध प्रदर्शन का दौर देखा जा रहा है।
देश की राजधानी दिल्ली में कश्मीरी गेट, मोरी गेट, सदर बाज़ार, नया बाज़ार, खारी बावली, भागीरथ प्लेस, करोल बाग, गांधी नगर और लाजपत नगर जैसे कारोबारी इलाकों में जीएसटी को लेकर कारोबारी विरोध कर रहे हैं।
इस विरोध प्रदर्शन के चलते यह सभी प्रमुख बाज़ार आज बंद है। कारोबारी और ट्रेडर्स जीएसटी के तह्त लगने वाले कर की ऊंची दरों के चलते विरोध कर रहे हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में भी कारोबारी जीएसटी के तह्त लगाई गई करों की ऊंची दर का विरोध कर रहे हैं।
मध्य प्रदेश के कारोबारियों ने भी जीएसटी के विरोध में बंद का ऐलान किया है। भोपाल के सभी प्रमुख बाज़ार आज बंद है।
MP: Business traders called for a bandh protesting against implementation of GST, all major markets in Bhopal to remain shut today pic.twitter.com/xVNiw8YgP4
— ANI (@ANI_news) June 30, 2017
प्रदर्शन के चलते ट्रेडर्स ने कानपुर स्टेशन पर झांसी एक्सप्रेस को रोक लिया और जमकर विरोध किया।
Traders stop 4102 Jhansi Express train in protest against #GST in Kanpur pic.twitter.com/wKOXOYBBPr
— ANI UP (@ANINewsUP) June 30, 2017
GST 2017: आज आधी रात से लागू होगा 'एक देश एक कर', काउंटडाउन शुरू
उत्तर प्रदेश के कारोबारी 30 जून को राजधानी लखनऊ में नगर निगम मुख्यालय का घेराव करेंगे।
वहीं, दूसरी ओर राजस्थान में भी जीएसटी की ऊंची दरों के चलते कारोबारियों के विरोध का आलम है। इस मौके पर कारोबारियों ने विरोध प्रदर्शन के साथ राजस्थान बंद की घोषणा की है।
मनोरंजन: SEE PICS: दिशा पटानी ने GQ magazine के लिए कराया बोल्ड फोटोशूट
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau