logo-image

GST 2017: कारोबारियों का देश में विरोध, लखनऊ-दिल्ली में प्रदर्शन तो राजस्थान बंद का ऐलान

कारोबारी और ट्रेडर्स जीएसटी के तह्त लगने वाले कर की ऊंची दरों के चलते विरोध कर रहे हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में भी कारोबारी जीएसटी के तह्त लगाई गई करों की ऊंची दर का विरोध कर रहे हैं।

Updated on: 30 Jun 2017, 11:28 AM

नई दिल्ली:

30 जून आधी रात से देश में जीएसटी के ऐलान से पहले कारोबारी इसका जमकर विरोध कर रहे हैं। इस कड़ी में देश में कई जगहों में विरोध प्रदर्शन का दौर देखा जा रहा है।

देश की राजधानी दिल्ली में कश्मीरी गेट, मोरी गेट, सदर बाज़ार, नया बाज़ार, खारी बावली, भागीरथ प्लेस, करोल बाग, गांधी नगर और लाजपत नगर जैसे कारोबारी इलाकों में जीएसटी को लेकर कारोबारी विरोध कर रहे हैं।

इस विरोध प्रदर्शन के चलते यह सभी प्रमुख बाज़ार आज बंद है। कारोबारी और ट्रेडर्स जीएसटी के तह्त लगने वाले कर की ऊंची दरों के चलते विरोध कर रहे हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में भी कारोबारी जीएसटी के तह्त लगाई गई करों की ऊंची दर का विरोध कर रहे हैं।

मध्य प्रदेश के कारोबारियों ने भी जीएसटी के विरोध में बंद का ऐलान किया है। भोपाल के सभी प्रमुख बाज़ार आज बंद है। 

प्रदर्शन के चलते ट्रेडर्स ने कानपुर स्टेशन पर झांसी एक्सप्रेस को रोक लिया और जमकर विरोध किया।

 GST 2017: आज आधी रात से लागू होगा 'एक देश एक कर', काउंटडाउन शुरू

उत्तर प्रदेश के कारोबारी 30 जून को राजधानी लखनऊ में नगर निगम मुख्यालय का घेराव करेंगे।

वहीं, दूसरी ओर राजस्थान में भी जीएसटी की ऊंची दरों के चलते कारोबारियों के विरोध का आलम है। इस मौके पर कारोबारियों ने विरोध प्रदर्शन के साथ राजस्थान बंद की घोषणा की है। 

मनोरंजन: SEE PICS: दिशा पटानी ने GQ magazine के लिए कराया बोल्ड फोटोशूट

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें