logo-image

भारत की खुदरा महंगाई दर नवंबर में बढ़कर 4.91 प्रतिशत हुई

भारत की खुदरा महंगाई दर नवंबर में बढ़कर 4.91 प्रतिशत हुई

Updated on: 13 Dec 2021, 11:50 PM

नई दिल्ली:

भारत की खुदरा महंगाई दर नवंबर में बढ़कर 4.91 प्रतिशत हो गई है।

सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। इससे पहले अक्टूबर 2021 में खुदरा महंगाई दर 4.48 प्रतिशत बढ़ गई थी। वहीं अगर सितंबर की बात करें तो महंगाई दर 4.35 प्रतिशत थी।

बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) खुदरा महंगाई दर या उपभोक्ता कीमतों में वृद्धि की दर को उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) द्वारा ट्रैक करता है। इसके आंकड़े राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा जारी किए जाते हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.