logo-image

भारत का औद्योगिक उत्पादन अगस्त में 11.6 प्रतिशत बढ़ा

भारत का औद्योगिक उत्पादन अगस्त में 11.6 प्रतिशत बढ़ा

Updated on: 30 Sep 2021, 10:55 PM

नई दिल्ली:

भारत का अगस्त महीने में वर्ष-दर-वर्ष आधार पर मूलभूत औद्योगिक उत्पादन 11.6 प्रतिशत बढ़ा है।

औद्योगिक उत्पादन में बढ़ोतरी, कोविड-19 महामारी से उबरने का एक संकेत है, क्योंकि हाल ही में जारी जुलाई महीने के औद्योगिक उत्पादन में भी इजाफा देखा गया था।

देश के औद्योगिक उत्पादन में जुलाई महीने में 11.5 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई थी। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इससे पहले पिछले साल जुलाई में औद्योगिक उत्पादन में 10.5 प्रतिशत की गिरावट आई थी, जिसका सबसे बड़ा कारण कोविड-19 महामारी थी। उस दौरान अधिकांश आर्थिक गतिविधियां ठप पड़ गई थी, जिससे औद्योगिक उत्पादन के साथ ही देश की समस्त अर्थव्यवस्था पर काफी नकारात्मक प्रभाव देखने को मिला था।

हालांकि अब धीरे-धीरे हालात सुधर रहे हैं और औद्योगिक उत्पादन में बढ़ोतरी के साथ ही अर्थव्यवस्था भी पटरी पर लौटने लगी है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.