Advertisment

ग्रेनो प्राधिकरण के 17 शॉप-क्योस्क बिके, मिलेंगे 7 करोड़, बुधवार को ऑनलाइन बिड के जरिए हुआ आवंटन

ग्रेनो प्राधिकरण के 17 शॉप-क्योस्क बिके, मिलेंगे 7 करोड़, बुधवार को ऑनलाइन बिड के जरिए हुआ आवंटन

author-image
IANS
New Update
Greno Authority

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की शॉप, ऑफिस और क्योस्क की योजना की ऑनलाइन बिड बुधवार को लगाई गई, जिसके जरिए 17 शॉप, ऑफिस और क्योस्क बिक गए हैं। सफल आवंटियों को शीघ्र ही आवंटन पत्र जारी कर दिया जाएगा। 90 दिनों में भुगतान कर पजेशन प्राप्त कर सकेंगे।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर वाणिज्यिक विभाग की तरफ से विगत जनवरी को शॉप, क्योस्क व ऑफिस की योजना लांच की गई थी। इस योजना में 35 शॉप व ऑफिस और 17 क्योस्क शामिल किए गए। शॉप व ऑफिस सेक्टर गामा वन, कादंबा एस्टेट, ईकोटेक टू की बीएम मार्केट, टाउ (स्वर्णनगरी), डेल्टा वन व टू, कासना बस डिपो अल्फा टू व बीटा टू और बीटा टू शॉपिंग सेंटर में स्थित हैं और 17 क्योस्क सेक्टर ईकोटेक टू (कुलेसरा), ईकोटेक थ्री (यूके वन), पाई वन व टू (चौरसिया एस्टेट), फाई-चाई(कासिया एस्टेट), सिग्मा टू सी ब्लॉक, सिग्मा टू डी ब्लॉक, सेक्टर 37 ब्लॉक ए व ओमीक्रॉन थ्री ब्लॉक ए में स्थित हैं। सभी क्योस्क बने हुए हैं।

प्राधिकरण के एसीईओ आनंद वर्धन ने बताया कि बुधवार को शॉप, क्योस्क व ऑफिस के लिए ऑनलाइन बिड खुली, जिसके जरिए 17 संपत्तियों का आवंटन किया गया। एसीईओ ने बताया कि रिजर्व प्राइस से इन संपत्तियों की कीमत 6.65 करोड़ रुपये हो रही है, लेकिन बिड लगने से 7.05 करोड़ रुपये प्राप्त होंगे। इसके अलावा कुल धनराशि पर 27.5 प्रतिशत लीज रेंट भी प्राप्त होगा। प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी का कहना है कि ग्रेटर नोएडा औद्योगिक निवेश के साथ ही रोजगार के बड़े केंद्र के रूप में उभर रहा है। यहां की आबादी में तेजी से इजाफा हो रहा है। निवासियों की जरूरत को देखते हुए यह स्कीम निकाली गई थी। इन शॉप और क्योस्क से निवासियों को अपनी रोजमर्रा की जरूरत के सामान प्राप्त करने में आसानी होगी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment