अब नहीं मिलेगी रसोई गैस सब्सिडी, अगले साल से बंद होगी स्कीम

अब पेट्रोल-डीजल के बाद रसोई गैस पर मिलने वाली सब्सिडी भी ख़त्म हो जाएगी। सरकार ने मार्च, 2018 तक रसोई गैस सिलेंडरों पर दी जाने वाली सब्सिडी को पूरी तरह से खत्म करने की योजना को अमलीजामा पहलाना शुरु कर दिया है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
अब नहीं मिलेगी रसोई गैस सब्सिडी, अगले साल से बंद होगी स्कीम

महंगा हुआ सिलेंडर (फाइल फोटो)

सरकार अब रसोई गैस सब्सिडी बंद करने की तैयारी में है। इसके बाद अब पेट्रोल-डीजल के बाद रसोई गैस पर मिलने वाली सब्सिडी भी ख़तम हो जाएगी। सरकार ने मार्च, 2018 तक रसोई गैस सिलेंडरों पर दी जाने वाली सब्सिडी को पूरी तरह से खत्म करने की योजना को अमलीजामा पहलाना शुरु कर दिया है।

Advertisment

इसी योजना के तह्त जून, 2017 से ही सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडरों की कीमत में चार रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है। इसकी जानकारी खुद पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने लोकसभा में दी है।

महंगा हुआ हवाई सफर, एयरलाइन्स बुकिंग में 40% उछाल 

पेट्रोलियम मंत्री ने बताया कि पिछले वर्ष तेल कंपनियों को हर महीने दो रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि करने की इजाजत दी गई थी। अब तेल कंपनियों को दिए जून, 2017 में निर्देश दिए गए हैं कि तेल कंपनियां प्रति महीने सिलेंडर के दाम चार रुपये बढ़ाएं।

बता दें कि जुलाई, 2017 में तेल कंपनियों ने 14.2 किलो क्षमता वाले गैस सिलेंडर की कीमत 32 रुपये बढ़ा दी थी। यह बढ़ोतरी जीएसटी लागू होने के चलते हुई थी। लेकिन अब सरकार प्रति महिने गैस सिलेंडर के दाम 4 रुपये बढ़ाने जा रही है।

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है, '2016 से हर महीने तेल कंपनियां एलपीजी सिलेंडर पर हर महीने दो रुपये बढ़ा कर सब्सिडी काफी कम कर चुकी हैं लेकिन तेल कंपनियां चार रुपये प्रति महीने बढ़ा कर इसे पूरी तरह से खत्म करने जा रही हैं।'

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें  

Source : News Nation Bureau

LPG gas cylinder
      
Advertisment