/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/22/82-benami.jpeg)
बेनामी संपत्ति की जानकारी देने वालों को इनाम (फाइल फोटो)
काले धन पर लगाम लगाने की कोशिशों के तहत केंद्र सरकार अब बेनामी संपत्ति के बारे में खुफिया जानकारी देने वालों को एक करोड़ रुपये तक का इनाम देने के बारे में विचार कर रही है।
अगले महीने तक सरकार इस योजना का ऐलान कर सकती है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के एक सीनियर ऑफिसर ने नाम सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर बताया, 'सूचना देने वाले को कम से कम 15 लाख और अधिकतम एक करोड़ तक का इनाम दिया जा सकता है।'
अधिकारी ने बताया कि बेनामी संपत्ति की जानकारी सटीक होनी चाहिए। साथ ही जानकारी देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
यह भी पढ़ें: टूटती अर्थव्यवस्था पर जेटली का आश्वासन, खर्च बढ़ाने में जोखिम लेकिन बीच का रास्ता निकालेगी सरकार
बेनामी प्रॉपर्टी लॉ भारत में पिछले साल से लागू हुआ है। इस कानून में हालांकि ऐसे इनाम देने का कोई प्रावधान नहीं है।
वैसे, इससे पहले भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), आयकर विभाग और डीआरआई इस तरह की खुफिया जानकारी देने वालों को इनाम देता रहा है। लेकिन इतनी बड़ी राशि पहली बार दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: PICS: 'केदारनाथ' के सेट से सारा अली खान की बिना मेकअप वाली फोटोज वायरल
Source : News Nation Bureau