Satta Matka King Gali Disawer 10 July 2025 Result: बुधवार का दिन इनके लिए बन गया खास पैसों से भर गई झोली
पालीगंज: रानीतालाब थाना क्षेत्र में बालू कारोबारी की गोली मारकर हत्या, अपराधी ने पुलिस को खुली चुनौती दी
अमन अरोड़ ने 24 घंटे में माफी नहीं मांगी तो मानहानि का मुकदमा करूंगा : मनजिंदर सिंह सिरसा
तमिलनाडु : लाभार्थियों ने कहा, ‘पीएम एफएमई योजना’ ने बदली तकदीर
सिक्किम ने हिमनदीय आपदाओं के लिए आयोग का गठन किया
राधा यादव ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय महिला 'ए' टीम की कप्तान होंगी
कोलकाता में गुरुवार को हल्‍की बारिश होने की संभावना
करण टैकर ने दिखाया नन्हें भांजे का चेहरा, सेलेब्स ने दी बधाई
बृजभूषण शरण सिंह ने मेधावियों को किया सम्मानित, राज ठाकरे को दी कड़ी नसीहत

जानिए, 500 और 2,000 रुपये के नए नोटों की छपाई पर आई कितनी लागत

मेघवाल ने साथ ही यह भी कहा कि चूंकि अभी 5,00 और 2,000 रुपये के नए नोटों की छपाई पूरी नहीं हो सकी है, इसलिए नए नोटों की छपाई पर आई कुल लागत अभी बताना संभव नहीं है।

मेघवाल ने साथ ही यह भी कहा कि चूंकि अभी 5,00 और 2,000 रुपये के नए नोटों की छपाई पूरी नहीं हो सकी है, इसलिए नए नोटों की छपाई पर आई कुल लागत अभी बताना संभव नहीं है।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
जानिए, 500 और 2,000 रुपये के नए नोटों की छपाई पर आई कितनी लागत

पुराने नोटों के बंद होने के बाद बाजार में आए 500 रुपये के नए नोटों की छपाई पर 2.87 रुपये से 3.09 रुपये के बीच और 2,000 रुपये के नए नोटों की छपाई पर 3.54 रुपये से 3.77 रुपये के बीच लागत आई। सरकार ने बुधवार को सदन में यह जानकारी दी।

Advertisment

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने राज्यसभा में अपने लिखित जवाब में कहा, '500 रुपये के हर नए नोट की छपाई पर 2.87 रुपये से 3.09 रुपये के बीच और 2,000 रुपये के हर नए नोट की छपाई पर 3.54 रुपये से 3.77 रुपये के बीच लागत आई।'

मेघवाल ने साथ ही यह भी कहा कि चूंकि अभी 5,00 और 2,000 रुपये के नए नोटों की छपाई पूरी नहीं हो सकी है, इसलिए नए नोटों की छपाई पर आई कुल लागत अभी बताना संभव नहीं है।

यह भी पढ़ें: 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट 10 से अधिक रखने पर अब लगेगा जुर्माना

मेघवाल ने बताया कि 24 फरवरी तक देश में कुल प्रचलन मुद्रा 11.641 लाख करोड़ रुपये थी। उन्होंने बताया कि 10 दिसंबर, 2016 तक भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) में कुल 12.44 लाख करोड़ रुपये राशि के पुराने नोट जमा हुए थे।

Source : IANS

500 note demonetisation
      
Advertisment