त्‍योहार के पहले महंगाई की मार, अब सिलेंडर महंगा हुआ

दिवाली जैसे महत्‍वपूर्ण त्‍योहार के पहले एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी. इस बार सब्सिडी रसोई गैस का सिलेंडर महंगा हो गया है.

दिवाली जैसे महत्‍वपूर्ण त्‍योहार के पहले एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी. इस बार सब्सिडी रसोई गैस का सिलेंडर महंगा हो गया है.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
त्‍योहार के पहले महंगाई की मार, अब सिलेंडर महंगा हुआ

gas cylinders

दिवाली जैसे महत्‍वपूर्ण त्‍योहार के पहले एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी. इस बार सब्सिडी रसोई गैस का सिलेंडर महंगा हो गया है. बुधवार को पेट्रोलियम कंपनियों ने सब्सिडी वाले सिलिंडर का रेट 2.94 रुपए बढ़ा दिया है. सिलिंडर के दाम में यह वृद्धि आज से लागू हो गई है. सरकार ने पांच महीने में छठी बार सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में इजाफा किया है.

Advertisment

अब 505.34 रुपये में मिलेगा सिलेंडर
इंडियन ऑयल कॉर्प (IOC) ने बयान में कहा कि 14.2 किलो के सब्सिडीयुक्त LPG सिलेंडर का दाम बुधवार मध्य रात्रि से 502.40 रुपये से बढ़कर 505.34 रुपए प्रति सिलेंडर हो गए हैं. LPG उपभोक्ताओं को बाजार मूल्य पर रसोई गैस सिलिंडर खरीदना पड़ता है. सरकार साल भर में 14.2 किलो वाले 12 सिलेंडरों पर सीधे ग्राहकों के बैंक खाते में सब्सिडी भेजती है.

और पढ़ें : फेसबुक और ट्विटर से कर सकते हैं गैस सिलेंडर की बुकिंग, आईओसी ने शुरू की व्यवस्था

अब ज्‍यादाआएगी सब्‍सिडी
ग्राहकों के खातों में हस्तांतरित होने वाली सब्सिडी नवंबर 2018 में बढ़कर 433.66 रुपये प्रति सिलेंडर आएगी, जो कि अक्टूबर महीने में 376.60 रुपये प्रति सिलेंडर आ रही थी.

बिना सब्‍सिडी वाला सिलेंडर 60 रुपए महंगा हुआ
बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 60 रुपये महंगा होकर 880 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है. 

Source : News Nation Bureau

IOC expensive cylinder Gas subsidy cooking gas increased cylinders rate petroleum companies subsidized LPG cylinder Indian Oil Corp cylinder costlier
      
Advertisment