/newsnation/media/post_attachments/images/2017/08/04/11-arunjaitley.jpg)
अरुण जेटली
अपने विनिवेश कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए केंद्र सरकार ने शुक्रवार को भारत-22 नाम से एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) की घोषणा की, जिसमें 22 सरकारी कंपनियों के शेयर होंगे।
इन कंपनियों में सरकारी बैंक, केंद्र सरकार के उपक्रम और यूटीआई (एसयूयूटीआई) शामिल हैं। केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने यहां यह घोषणा की। उन्होंने कहा, 'भारत 22 नाम का एक नया ईटीएफ बनाया गया है।'
उन्होंने कहा कि विनिवेश कार्यक्रम के तहत अब तक इस साल की सबसे बड़ी घोषणा की गई है।
उन्होंने कहा, 'यह छह क्षेत्रों का एक विविध पोर्टफोलियो है, जिसमें आधारभूत सामग्री, ऊर्जा, वित्त, एफएमसीजी (तेज खपत उपभोक्ता वस्तु), औद्योगिक और उपभोक्ता सेवा की कंपनियां शामिल हैं। हर क्षेत्र की 20 फीसदी सेक्टोरियल कैपिंग है तथा 15 फीसदी की शेयर कैपिंग है।'
यह भी पढ़ें: जीएसटी नेटवर्क पर कारोबारी कल से भर सकेंगे रिटर्न
इसमें वित्तीय क्षेत्र की कंपनियों में भारतीय स्टेट बैंक और एक्सिस बैंक शामिल हैं, जिसमें सरकार की हिस्सेदारी है। साथ ही एफएमसीजी कंपनी आईटीसी भी इसमें शामिल है। जेटली ने यह भी कहा कि सरकार ने पिछले वित्त वर्ष में सीपीएसई ईटीएफ रूट से 8,500 करोड़ रुपये जुटाए थे।
सरकार ने वर्तमान वित्त वर्ष में विनिवेश से 72,500 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है।
यह भी पढ़ें: Birthday Special: तो किशोर कुमार ने यहां से निकाली थी 'पांच रुपया बारह आना' की धुन
Source : IANS