कच्चे जूट पर MSP 200 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा, बिहार, बंगाल और असम के किसानों को होगा फायदा

सरकार ने 2018-19 सीजन के लिेए कच्चे जूट की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को 200 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 3,700 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है।

सरकार ने 2018-19 सीजन के लिेए कच्चे जूट की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को 200 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 3,700 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
कच्चे जूट पर MSP 200 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा, बिहार, बंगाल और असम के किसानों को होगा फायदा

सरकार ने जूट पर न्यूनतम समर्थन मूल्य 200 रुपये प्रति क्विंटन बढ़ाया

सरकार ने 2018-19 सीजन के लिए कच्चे जूट की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को 200 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 3,700 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है।

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने फेयर एवरेज क्वालिटी (एफएक्यू) के लिेए एमएसपी को बढ़ाया है जो कि 2017-18 में 3,500 रुपये प्रति क्विंटल किया था।

अधिकारिक रिलीज के मुताबिक, एमएसपी से अब उत्पादन मूल्यों पर 63.2% का लाभ होगा।

इसके मुताबिक, 'बढ़ाया गया एमएसपी एग्रीकल्चरल कॉस्ट्स और प्राइसेस कमीशन (सीएसीपी) की सिफारिशों के आधार पर निर्णय लिया है।'

सरकार के इस निर्णय से पश्चिम बंगाल, असम और बिहार के जूट किसानों को फायदा पहुंचेगा जहां देश की कुल जूट उत्पादन का 95 फीसदी शामिल है।

सरकार ने 2018-19 के बजट पेश करने के दौरान घोषणा की थी कि विभिन्न फसलों की उत्पादन लागत के डेढ़ गुणा मूल्य किसानों को दिया जाएगा।

रिलीज के मुताबिक जूट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ही सेंट्रल नोडल एजेंसी के जैसे काम करेगी और जूट पैदा करने वाले राज्यों में एमएसपी पर समर्थन मूल्य का परिचालन करेगी।

और पढ़ें: बिहार और यूपी जैसे राज्यों की वजह से पिछड़ रहा भारत, दक्षिण और पश्चिमी राज्य कर रहे बेहतर प्रदर्शन: नीति आयोग CEO

Source : News Nation Bureau

government farmers Minimum Support Price crops jute MSP msp on crops
      
Advertisment