नवंबर महीने में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) टैक्स से होने वाली आय में कमी आई है। नवंबर महीने में सरकार को जीएसटी से 80,808 करोड़ रुपये का राजस्व मिला जो कि अक्टूबर महीने में मिले 83,000 करोड़ रुपये से कम है।
वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 25 दिसंबर तक कुल जीएसटी से प्राप्त रकम नवंबर में 80,808 करोड़ रुपये रही और इसी महीने 53.06 लाख करदाताओं ने रिटर्न फाइल किया।
जीएसटी लागू होने के पांचवे महीने में 80,808 करोड़ रुपये में से 7,798 करोड़ रुपये राजस्व कंपनसेशन सेस के तौर पर मिला है।
इसके अलावा 13,089 करोड़ रुपये सेंट्रल जीएसटी के तौर पर जमा हुए हैं, 18,650 करोड़ रुपये स्टेट जीएसटी और 41,270 करोड़ रुपये इंटीग्रेटेड गुड्स एंड सर्विस टैक्स के रुप में जमा हुए है।
कर्ज में डूबी R-Com ने पेश की नई निपटान योजना, शेयरों में 40% का उछाल
वहीं, 10,348 करोड़ रुपये को आईजीएसटी से सीजीएसटी खाते में स्थानांतरित किया जा रहा है और उपभोक्ता लेनदेन या अंतरराज्यीय व्यापार के लिए 14,488 करोड़ रुपये को आईजीएसटी से एसजीएसटी खाते में तब्दील कर दिया जा रहा है ताकि सीजीएसटी और एसजीएसटी के भुगतान के लिए क्रमशः आईजीएसटी क्रेडिट के उपयोग के कारण धनराशि निपटान किया जा सके।
इस प्रकार, निपटान के जरिए 24,836 करोड़ रुपये की कुल राशि आईजीएसटी से सीजीएसटी / एसजीएसटी खाते में हस्तांतरित की जा रही है। वहीं, दिसंबर महीने में (25 दिसंबर तक) कुल सीजीएसटी और एसजीएसटी क्रमश: 23,437 करोड़ रुपये और 33,138 करोड़ रुपये जमा हुई है।
आंकड़ों के अनुसार, जीएसटी कलेक्शन जुलाई में 95,000 करोड़ रुपये था जबकि अगस्त में 91,000 करोड़ रुपये था। वहीं, सितंबर में यह 92,150 करोड़ रुपये और अक्टूबर में 83,000 करोड़ रुपये आंका गया था।
यह भी पढ़ें: केरल: मलयाली अभिनेता फहद फाजिल को टैक्स चोरी मामले में मिली जमानत
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau