सरकार ने आरबीआई से कहा है कि नोटबंदी के बाद जमा किये गए रकम की दोबारा गिनती की जाए। सरकार को आशंका है कि नोटबंदी के बाद जमा किये गए रुपयों को गिनने में गड़बड़ी हुई है।
नोटबंदी के बाद से अब तक बैंक में लगभग 13 लाख करोड़ रुपये जमा हो चुके हैं और हो सकता है कि दिसंबर के अंत कर बैंकों में सारे प्रतिबंधित नोट वापस आ जाएं।
इकनॉमिक अफेयर्स सचिव शक्तिकांत दास ने बताया, ‘आरबीआई ने बताया है कि अभी तक 12.5 लाख करोड़ रुपये बैंकों के पास आ चुके हैं। कई वजहं हैं जिससे हमें लगता है कि इसमें डबल काउंटिंग की गलती हुई है। इसलिए हमने आरबीआई और बैंकों से इसे दोबारा चेक करने के लिये कहा है।’
नोटबंदी के फैसले से 500 और 1,000 रुपये के जिन पुराने नोटों को कैंसल किया गया था, उनका मूल्य 15.4 लाख करोड़ रुपये है।
सरकार को उम्मीद है कि आने वाले समय में नोटों की सप्लाई सामान्य हो जाएगी। अभी तक आरबीआई ने 5 लाख करोड़ नए नोट जारी किये हैं। अब कोशिश है के 500 रुपये के नए नोट की सप्लाई बढ़ाई जाए ताकि लोगों को हो रही परेशानी दूर की जा सके।
शक्तिकांत दास ने दावा किया कि 30 दिसंबर के बाद हालात सामान्इय हो जाएंगे और लोगों को नोटों की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
Source : News Nation Bureau