केंद्रीय मंत्री अनंत गीते ने माना कि भारत का मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर 'समस्या' में है। हालांकि उन्होंने कहा कि देशी कंपनियों को प्रतिस्पर्धी कीमतों पर वस्तुएं उपलब्ध करा कर चीन से मिल रही चुनौतियों का सामना किया जा सकता है।
केंद्रीय मंत्री गीते ने एसोचैम के सम्मेलन में कहा, 'देश का मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर कई सालों से समस्या में है। वैश्वीकरण के इस दौर में अंतरराष्ट्रीय बाजारों में प्रतिस्पर्धा देश के निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के लिए एक चुनौती बन गई है।'
गीते ने कहा, 'अगर हम वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने में विफल रहते हैं तो अलग-थलग हो जाएंगे। हमें चीन के साथ प्रतिस्पर्धा करनी है जिसने दुनिया भर में अपना दबदबा बनाया है। हमें इस चुनौती को स्वीकार करने की जरूरत है।'
निक्की मार्केट इंडिया मैनुफैक्चरिंग परचेजिंग इंडेक्स (पीएमआई) सितंबर में 52.1 रहा जो अगस्त में 52.6 था। इससे यह पता चलता है कि मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की गति थोड़ी कम हुई है।
Source : News Nation Bureau