जल्द ही हो सकते हैं आपके गूगल प्ले स्टोर में बदलाव। प्ले स्टोर के एंटरटेनमेंट सेक्शन के नाम में भी बदलाव किया जा सकता है। एक रिपोर्ट के अनुसार गूगल प्ले स्टोर में ऐसे कई बदलाव की फिलहाल टेस्टिंग चल रही है।
आम तौर पर गूगल एक एक करके ऐसे बदलाव करता है पर अब पहली बार कई सारे बदलाव एक साथ किये जा रहे हैं। कई लोगों को ये बदलाव अब अपने स्मार्टफोन के प्ले स्टोर में दिखाई दे रहा है। मूवीज़, बुक्स और म्यूज़िक को एक साथ समेट कर एंटरटेनमेंट सेक्शन को तैयार किया गया है। प्ले स्टोर पर अब बोल कर कुछ भी सर्च करना संभव है।
बदलाव में गूगल प्ले स्टोर का बैनर अब नए रूप में दिखाई देगा, सर्च बार को फिलहाल प्ले स्टोर से हटा कर स्क्रीन पर अलग जगह दी गयी है और जो अलग-अलग सेक्शन दिखाई देते हैं उनके डिजाइन में भी बदलाव किया गया है। गूगल प्ले स्टोर दुनिया का सबसे बड़ा ऐप स्टोर है जिसमे 20 लाख से भी ज्यादा ऐप है।
दुनिया भर के 80 फ़ीसदी स्मार्टफ़ोन एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं इसलिए इस ऐप स्टोर से डाउनलोड भी बहुत ज़्यादा होते हैं। एंड्राइड और प्ले स्टोर चलाने वाली कंपनी गूगल है और वो दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम चलाती है।
Source : News Nation Bureau