logo-image

भारत में Google करेगा इतने अरब डॉलर का निवेश, सुंदर पिचई ने किया ऐलान

गूगल (Google) भारत में बहुत बड़ा निवेश करने जा रहा है. डिजिटल अर्थव्यवस्था में तेजी लाने के लिए गूगल 75,000 करोड़ रुपए (10 अरब डॉलर) निवेश करेगा. इसकी घोषणा खुद गूगल के सीईओ सुंदर पिचई ने की हैं. उन्होंने कहा गूगल भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था को गति द

Updated on: 13 Jul 2020, 04:21 PM

नई दिल्ली:

गूगल (Google) भारत में बहुत बड़ा निवेश करने जा रहा है. डिजिटल अर्थव्यवस्था में तेजी लाने के लिए गूगल 75,000 करोड़ रुपए (10 अरब डॉलर) निवेश करेगा. इसकी घोषणा खुद गूगल के सीईओ सुंदर पिचई ने की हैं. उन्होंने कहा गूगल भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए 75,000 करोड़ रुपए का फंड देगी. सुंदर पिचई ने देश में आयोजित हो रहे छठे गूगल फॉर इंडिया के कार्यक्रम में किया कि गूगल अगले 5 से 7 सालों में 75 हजार करोड़ रुपए निवेश करेगी. इकोसिस्टम इन्वेस्टमेंट्स में ये निवेश इक्विटी इन्वेस्टमेंट, पार्टनरशिप और ऑपरेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर का मिस्क्चर होगा.

यह निवेश भारत के डिजिटीकरण के लिए महत्वपूर्ण चार क्षेत्रों पर फोकस करेगा. गूगल के सीईओ ने बताया, 'इसमें पहला, प्रत्येक भारतीय को उसकी भाषा में कम कीमत में सूचना उपलब्ध कराना. दूसरा, नए उत्पादों और सेवाओं का निर्माण करना जो भारत की जरूरतों के मुताबिक हो. तीसरा, व्यवसायों को डिजिटल ट्रांसफर्मेशन पर जारी रखने और अधिक सशक्त बनाना. चौथा, स्वास्थ्य और कृषि और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में प्रौद्योगिकी और कृत्रिम बुद्धिमत्ता का लाभ देना.'

बता दें कि इससे आज पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सुंदर पिचाई के बीच मुलाकात हुई थी. इस बारे में जानकारी देते हुए पीएम ने ट्विट कर कहा, 'आज सुबह मेरा सुंदर पिचाई से बहुत ही लाभदायक संवाद हुआ. हमारे बीच कई विषयों पर बातचीत हुई, विशेषकर भारतीय किसानों, युवाओं और उद्यमियों की जिंदगी में बदलाव लाने के लिए तकनीक की शक्ति का फायदा उठाने के संबंध में.'

उन्होंने कहा कि बातचीत के दौरान कोविड-19 के मद्देनजर विकसित हो रही नई कार्य संस्कृति के अलावा खेल जैसे क्षेत्रों में इस महामारी के चलते पैदा हुई चुनौतियों के बारे में भी पिचाई से चर्चा हुई. दोनों के बीच डेटा सुरक्षा और साइबर सुरक्षा के महत्व पर भी बातचीत हुई.

प्रधानमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'गूगल द्वारा शिक्षा, डिजिटल इंडिया, डिजिटल भुगतान को और मजबूत करने सहित अन्य विभिन्न क्षत्रों में किये जा रहे प्रयासों को जानकर मुझे अति प्रसन्नता हुई.'

और पढ़ें: शेयर बाजार में तेजी का असर, रिलायंस का बाजार पूंजीकरण 12 लाख करोड़ के पार

बता दें कि भारतीय मूल के सुंदर पिचाई गूगल का सीईओ बनने से पहले कंपनी में सीनियर वाइस प्रेसीडेंट थे. चेन्नई में 1972 में जन्मे सुंदर पिचाई का मूल नाम पिचाई सुंदरराजन है, लेकिन उन्हें सुंदर पिचाई के नाम से जाना जाता है.