सितंबर महीने में सरकार को GST से मिले 92,150 करोड़ रुपये, अगस्त के मुकाबले हुई बढ़ोतरी

सितंबर महीने में सरकार का गुड्स एंड सर्विसेज (जीएसटी) कलेक्शन 92,150 करोड़ रुपये रहा। वित्त मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक इसमें से सेंट्रल जीएसटी की हिस्सेदारी 14,042 करोड़ रुपये रही जबकि स्टेट जीएसटी की हिस्सेदारी 21,172 करोड़ रुपये रही।

सितंबर महीने में सरकार का गुड्स एंड सर्विसेज (जीएसटी) कलेक्शन 92,150 करोड़ रुपये रहा। वित्त मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक इसमें से सेंट्रल जीएसटी की हिस्सेदारी 14,042 करोड़ रुपये रही जबकि स्टेट जीएसटी की हिस्सेदारी 21,172 करोड़ रुपये रही।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
सितंबर महीने में सरकार को GST से मिले 92,150 करोड़ रुपये, अगस्त के मुकाबले हुई बढ़ोतरी

सितंबर महीने में सरकार को GST से मिले 92,150 करोड़ रुपये (फाइल फोटो)

सितंबर महीने में सरकार का गुड्स एंड सर्विसेज (जीएसटी) कलेक्शन 92,150 करोड़ रुपये रहा। वित्त मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक इसमें से सेंट्रल जीएसटी की हिस्सेदारी 14,042 करोड़ रुपये रही जबकि स्टेट जीएसटी की हिस्सेदारी 21,172 करोड़ रुपये रही।

Advertisment

वहीं आईजीएसटी की रकम 48,948 करोड़ रुपये रही जिसमें से 23,951 करोड़ रुपये इंपोर्ट के मद का रहा। 

उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक जीएसटी लागू होने के पहले महीने यानी जुलाई में सरकार का संग्रह 95,000 करोड़ रुपये से अधिक रहा, जबकि अगस्त में यह रकम घटकर 91,000 करोड़ रुपये हो गई। जीएसटी लागू होने के बाद सितंबर तीसरा महीना है। 

देश में जीएसटी को एक जुलाई से लागू किया गया, जिसमें करीब दर्जन भर से अधिक अप्रत्यक्ष करों की जगह ली है।

HIGHLIGHTS

  • सितंबर महीने में सरकार का गुड्स एंड सर्विसेज (जीएसटी) कलेक्शन 92,150 करोड़ रुपये रहा
  • जुलाई में सरकार का संग्रह 95,000 करोड़ रुपये से अधिक रहा, जबकि अगस्त में यह रकम घटकर 91,000 करोड़ रुपये हो गई

Source : News Nation Bureau

Arun Jaitley Goods and Services Tax Collection GST Coleection September
      
Advertisment