Advertisment

Gold Price Today: अगस्त माह के पहले दिन सोने की कीमतों ने दिया झटका, जानें आपके शहर में क्या हैं रेट

Gold Silver Price Today: आज गुरुवार 1 अगस्त को सोने के दाम में तेजी देखने को मिली है. राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 69,980 रुपये पर है. इस तरह अधिकतर शहरों में ये 600 रुपये तक पहुंच गया है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
gold price

gold price

Advertisment

अगस्त माह के पहले दिन सोने-चांदी में उछाल देखा गया है. दोनों की कीमतों में उछाल देखा गया है. गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे सोना लगभग 368 रुपये मजबूत हो गया. वहीं चांदी में 488 रुपये का उछाल सामने आया है. यह उछाल जुलाई के अंतिम दिन से जारी है. आइए जाननें की कोशिश करते हैं कि आज सोने चांदी के ताजा रेट क्या हैं. 

दिल्ली में 24 कैरेट वाले दस 10 ग्राम सोने के दाम आज 69 हजार 980 है. वहीं 22  कैरेट सोने के दाम करीब 64,160 रुपये प्रति 10 ग्राम है. मुंबई में 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने के दाम 69,830 रुपये है. इस तरह 22 कैरेट सोने के दाम जांचे तो इसकी कीमत 64,010 रुपये प्रति 10 ग्राम तक है. अहमदाबाद में 22 कैरेट सोने की कीमत 64,060 रुपये प्रति 10 ग्राम तक हैं. वहीं 24 कैरेट सोने के दाम 69,880 रुपये प्रति 10 ग्राम तक हैं.

ये भी पढ़ें:  यूपी ​विधासभा मानसून सत्र के चौथे दिन विपक्ष उठाएगा कई बड़े मुद्दे, अनुपूरक बजट पर होगी बहस

वहीं कोलकाता में 22 कैरेट सोने के दाम 64,010 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है. वहीं 24 कैरेट सोने के दाम 69,830 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए हैं. चेन्नई की बात की जाए तो 22 कैरेट सोने के दाम 64,210 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गए हैं. वहीं 24 कैरेट सोने के दाम 70,050 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 

सोने की कीमत 22 कैरेट 

1 ग्राम सोने की कीमत 6,450 रुपये है. वहीं 8 ग्राम सोने 51,600 रुपये 10 ग्राम है. 64,500 रुपये 100 ग्राम तक है. 24 कैरेट की कीमत 6,45,000 रुपये है. 

24 कैरेट गोल्ड की कीमत को देखें तो 1 ग्राम सोना 7,036 रुपये है. वहीं 8 ग्राम सोने की कीमत 56,288 रुपये है. 10 ग्राम सोने की कीमत 70,360 रुपये है. वहीं 100 ग्राम की कीमत 7,03,600 रुपये है. 

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

 

Gold Silver Price newsnationlive Gold Silver PriceToday Newsnationlatestnews Gold Silver Prices Update Gold Silver Prices newsnation.in Gold Silver Prices Today
Advertisment
Advertisment
Advertisment