जीएसटी के बाद गिरी सोने की मांग, 24% की आई गिरावट- WGC

साल 2017 की तीसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में सोने की मांग में सालाना आधार पर 24 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है और यह 145.9 टन रही।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
जीएसटी के बाद गिरी सोने की मांग, 24% की आई गिरावट- WGC

जीएसटी के बाद गिरी सोने की मांग, 24% की आई गिरावट- WGC

साल 2017 की तीसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में सोने की मांग में सालाना आधार पर 24 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है और यह 145.9 टन रही। इसकी वजह जीएसटी और धन की हेराफेरी के खिलाफ कड़े नियम माने जा रहे हैं।

Advertisment

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (डब्ल्यूजीसी) की रिपोर्ट में गुरुवार को यह जानकारी दी गई है। साल 2016 की तीसरी तिमाही में सोने की मांग 192.8 टन थी।

डब्ल्यूजीसी के प्रबंध निदेशक (भारत) सोमासुंदरम ने कहा, 'भारत में सोने की मांग गिरी है। इसके पीछे हाल में लागू की गई वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) और आभूषण की खुदरा बिक्री पर एंटी मनी लॉन्ड्रिग कानून (एएमएल) लागू होने से ग्राहक सोने की खरीदारी से दूर हुए हैं।'

जीएसटी परिषद में कारोबारियों की मिली राहत, आयकर भरने के नियम हुए सरल

उन्होंने कहा, 'लगातार तीन तिमाहियों में बढ़त के बाद इस साल तीसरी तिमाही में आभूषणों की मांग में 25 फीसदी की गिरावट आई है और यह 115 टन रही। तथा बार और सिक्कों की मांग में 23 फीसदी गिरावट आई और 31 टन रही। इस गिरावट का कारण (अप्रैल-जून) में की गई अग्रिम खरीद भी है, क्योंकि तीसरी तिमाही में जीएसटी लागू होने से पहले कंपनियां अपना स्टॉक खत्म करने में जुटी थीं।'

सोमासुंदरम ने कहा, 'हालांकि उद्योग पर जीएसटी का असर धीरे-धीरे खत्म हो रहा है, तथा एमएल कानून खत्म करने, त्योहारी सीजन में मांग बढ़ने से चौथी तिमाही में रिकवरी के संकेत मिल रहे हैं।'

समीक्षाधीन तिमाही में सोने की वैश्विक मांग 915 टन रही, जोकि पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 9 फीसदी की गिरावट है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 11: घर में 'विलेन' बन चुकी हिना खान ने लड़ाई में सलमान खान को घसीटा, किया ये कमेंट

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : IANS

GST Gold Gold demad dips World Gold Council
      
Advertisment