/newsnation/media/post_attachments/images/2017/05/13/40-748727379-goair_6.jpg)
गो एयर (फाइल फोटो)
मानसून में कहीं घूमने जाने का प्लान हो तो आप अभी से अपने हवाई टिकट बुक करा सकते है। विमानन कंपनी गो एयर 599 का मानसून धमाका ऑफर चला रही है।
इस ऑफर के तहत 12 मई से 15 मई के बीच 599 रुपये की टिकट बुक करा सकते है। तीन दिन तक चलने वाले इस ऑफर में 1 जुलाई से 30 सिंतबर के बीच की यात्रा के टिकट बुक करा सकते है।
इसे भी पढ़ें: एयरलाइंस कर सकेंगी अनियंत्रित व्यवहार वाले यात्रियों को बैन, सिविल एविएशन सेक्रेटरी का बयान
गौरतलब है कि हवाई यात्रा का स्टार्टिंग प्राइस 599 रुपए है, जिसमें टैक्स शामिल नहीं है। हालांकि कंपनी की ओर से इस ऑफर के तहत रूटों के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है। गो एयर भारत के 23 सेक्टरों में परिचालन करती है।
Fares starting from ₹599* onwards
Booking Period: 12th-15th May’17
Travel Period: 1st July-30th Sept'17
Book now: https://t.co/Rx9kwv2hWcpic.twitter.com/MtIdIyI6ZN— GoAir (@goairlinesindia) May 12, 2017
गो एयर के इस ऑफर के तहत बुक कराई गई टिकट का रिफंड नहीं मिलेगा। साथ ही इसमें बच्चों और ग्रुप बुकिंग जैसी सुविधा भी नहीं मिलेगी। गोएयर ने इसके तहत कुछ सीटों को रिजर्व किया है।
इसे भी पढ़ें: JIO का फिर धमाकेदार ऑफर, 2010 रुपये का डेटा मिलेगा बिल्कुल फ्री, बस करना होगा ये काम
गो एयर के इस ऑफर के लिए आप कंपनी की वेबसाइट, गो एयर के टिकट बुकिंग काउंटर, गोएयर कॉल सेंटर या फिर ट्रैवल एजेंट के जरिए टिकट बुक कर सकते हैं। सीटों की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी।
आईपीएल से जुड़ी सभी ख़बर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबर के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau