/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/04/54-it.jpg)
2018 में विश्व में आईटी क्षेत्र में होने वाला खर्च 3.7 खरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान (प्रतिकात्मक चित्
बाजार अनुसंधान फर्म गार्टनर ने बुधवार को कहा कि 2018 में विश्व में आईटी क्षेत्र में होने वाला खर्च 3.7 खरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है जिसमें 2017 के मुकाबले 4.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
एंटरप्राइज सॉफ्टवेयर और आईटी सेवाओं में 9.4 फीसदी (387 अरब डॉलर) और 5.3 फीसदी (980 अरब डॉलर) के साथ सबसे मजबूत विकास प्रदर्शन की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के नए चीफ बने रजनीश कुमार, तीन साल का होगा कार्यकाल
डिवाइसेज सेगमेंट में 5 फीसदी बढ़कर 697 अरब डॉलर, डाटा सेंटर सिस्टम 1.8 फीसदी बढ़कर 176 अरब डॉलर और कम्युनिकेशंस सर्विसेज 2.2 फीसदी बढ़कर 1,417 अरब डॉलर के खर्च पर पहुंचने की उम्मीद है।
गार्टनर के मुताबिक, इन क्षेत्रों के भीतर 10 मार्केट हैं जो आईटी खर्च के पूर्वानुमान के अधिकांश के लिए तैयार होंगी, जिसमें तीन क्लाउड सेगमेंट शामिल हैं - इंफ्रास्ट्रक्चर-ए-ए-ए-सर्विस (आईएएएस), एकेड-प्लेटफॉर्म-ए-ऐ-सर्विस (आईपास) और संचार-प्लेटफॉर्म-ए-ऐ-सर्विस (सीपीएएएस)।
गार्टनर के रिसर्च उपाध्यक्ष जॉन-डेविड लवेलक ने एक बयान में कहा, 'वैश्विक आईटी व्यय पारंपरिक बाजारों की तुलना में समग्र रूप से थोड़ा बढ़ रहा है। भविष्य में प्रासंगिक वृद्धि के लिए ये 10 बाजार महत्वपूर्ण होंगे।'
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी ने माना जीडीपी घटी, लेकिन निराश होने की ज़रूरत नहीं, सरकार बदलेगी रुख़
Source : IANS