logo-image

India Q1 GDP: जीडीपी के आंकड़े सामने आए, पहली तिमाही में 7.8 फीसद की दर से बढ़ी अर्थव्‍यवस्‍था

India Q1 GDP: चालू वित्त वर्ष  (2023-2024) की अप्रैल-जून तिमाही में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 7.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है

Updated on: 31 Aug 2023, 08:30 PM

नई दिल्ली:

India Q1 GDP: राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने आज यानी गुरुवार को वित्त वर्ष 2024 की पहली (Q1) के लिए जीडीपी के आंकड़े जारी किए हैं. एनएसओ की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष  (2023-2024) की अप्रैल-जून तिमाही में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 7.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. वहीं वित्त वर्ष 2022-23 के पिछले जनवरी-मार्च तिमाही में 6.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी. इसके साथ अप्रैल-जून तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 13.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई थी.

किस सेक्टर कितनी ग्रोथ?

  1. एनएसओ के आंकड़े बताते हैं कि कृषि क्षेत्र में 3.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. ये 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही में 2.4 प्रतिशत तक थी.  
  2. वहीं वित्तीय, रियल एस्टेट के साथ पेशेवर सेवाओं में जीवीए 12.2 प्रतिशत तक रहा. ये एक साल पहले की तिमाही में 8.5 प्रतिशत तक पहुंच गया. 
  3. वहीं विनिर्माण के क्षेत्र में ये घटकर 4.7 प्रतिशत तक रहा. इस क्षेत्र में एक साल पहले यह 6.1 प्रतिशत तक था. 
  4. खनन और उत्खनन सेक्टर का जीवीए एक साल पहले 9.5 प्रतिशत से घटकर पहली तिमाही में 5.8 प्रतिशत तक पहुंचा. 
  5. वहीं बिजली, गैस, जल आपूर्ति और अन्य उपयोगी सेवाओं का जीवीए भी घट गया. यह 14.9 प्रतिशत से 2.9 प्रतिशत तक रहा. 
  6. वहीं निर्माण क्षेत्र का जीवीए 16 प्रतिशत से घटकर 7.9 प्रतिशत कर दिया है. 
  7. अगस्त में मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक के बाद, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पूरे वित्तीय वर्ष के लिए 6.5 प्रतिशत    की विकास दर का अनुमान लगाया था. तिमाही आधार पर देखें तो  पहली तिमाही के लिए 8 प्रतिशत की संभावना थी.