logo-image

नहीं बंद होंगी मुफ्त बैंकिंग सेवाएं, सरकार ने खबरों को बताया अफवाह

वित्तीय सेवा सचिव राजीव कुमार ने साफ किया है कि सरकार 20 जनवरी से मुफ्त बैंकिंग सेवाओं को बंद करने की कोई योजना नहीं है।

Updated on: 10 Jan 2018, 08:12 PM

नई दिल्ली:

वित्तीय सेवा सचिव राजीव कुमार ने साफ किया है कि सरकार 20 जनवरी से मुफ्त बैंकिंग सेवाओं को बंद करने की कोई योजना नहीं है।

साथ ही सरकार ने अपील की है कि ऐसी अफवाहों को तूल देने की ज़रुरत नहीं है।

इसके साथ ही सरकार ने ख़बरों का खंडन किया है जिसमें ऐसी बातें सामने आ रही थी कि सरकार 20 जनवरी से मुफ्त बैंकिंग सेवाओं को बंद करने जा रही है। इससे आम लोगों की चिंताएं बढ़ गईं थी और यह खबरें तूल पकड़ रही थी।

कुमार ने अपने ट्वीटर पर वित्त मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय को टैग करते हुए लिखा, 'बैंकों की तरफ से मुफ्त बैंकिंग सेवाओं को 20 जनवरी से बंद किया जाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। यह कोरी अफवाह है। कृप्या नज़रअंदाज करें, इंडियन बैंक एसोसिएशन को सोशल मीडिया पर चल रही तथ्यहीन खबरों पर स्पष्टीकरण जारी करने के लिए कहा है।'

मीडिया में ऐसी खबरें चल रही थी कि 20 जनवरी 2018 से सरकारी बैंक मुफ्त बैंकिंग सेवाओं को बंद कर देगी।

इंडियन बैंक एसोसिएशन ने एक सर्कुलर भी जारी किया है कि मुफ्त बैंकिंग सेवाओं को बंद रखने की कोई योजना नहीं है।

इस सर्कुलर में यह भी कहा गया है कि बैंक लगातार कमर्शियल और ऑपरेशनल कीमतों का परीक्षण कर रही है और साथ ही जरुरत हुई तो चार्जेस में बदलाव किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: गोवा में रिलीज होगी 'पद्मावत', CM मनोहर पर्रिकर ने कहा- फिल्म बैन करने का कोई कारण नहीं

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें