आर्थिक मंदी का खतरा वास्तविक: पी चिदंबरम

पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी. चिंदबरम ने शनिवार को कहा कि अर्थव्यवस्था की मंदी का खतरा वास्तविक है जैसा कि मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रह्मण्यम ने कहा है।

पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी. चिंदबरम ने शनिवार को कहा कि अर्थव्यवस्था की मंदी का खतरा वास्तविक है जैसा कि मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रह्मण्यम ने कहा है।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
आर्थिक मंदी का खतरा वास्तविक: पी चिदंबरम

पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी. चिंदबरम (फाइल फोटो)

पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी. चिंदबरम ने शनिवार को कहा कि अर्थव्यवस्था की मंदी का खतरा वास्तविक है जैसा कि मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रह्मण्यम ने कहा है। इसके साथ ही उन्होंने सवाल किया कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्तमंत्री अरुण जेटली उन पर भरोसा करते हैं?

Advertisment

यह भी पढ़ें : अनुच्छेद 35ए को बचाने के लिए कश्मीर बंद, क्या है पूरा मामला ?

अभी हाल ही में चिदंबरम ने एक ट्वीट में कहा, 'आर्थिक मंदी सच्चाई है, सीईए ने भी इसकी ताकीद की है। क्या प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री उन पर भरोसा करते हैं। उन्होंने आगे कहा, 'सीईए ने सच्चाई बताई है, इसलिए उनको कोई नुकसान न पहुंचाए।'

यह भी पढ़ें : आर्थिक सर्वेक्षण में मोदी सरकार ने माना, 7.5 प्रतिशत जीडीपी दर हासिल करना मुश्किल

चिदंबरम ने यह बात आर्थिक सर्वेक्षण भाग-दो 2016-17 पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही, जिसमें अनुमान लगाया गया है कि अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 7.5 फीसदी तक नहीं पहुंच पाएगी, जिसका लक्ष्य बजट पूर्व सर्वेक्षण में रखा गया था और उसे अपस्फीति के दवाब का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें : Live: मौत के आंकड़ों को लेकर संवेदनशीलता बरते मीडिया: योगी आदित्यनाथ

Source : IANS

Former Union Finance Minister P. Chidambaram Arun Jaitley p. chidambaram economy Prime Minister Narendra Modi Arvind Subrahmanyam Hindi news
Advertisment