Advertisment

देश का विदेशी पूंजी भंडार 67.1 करोड़ डॉलर घटा

देश का विदेशी पूंजी भंडार 25 जनवरी को समाप्त सप्ताह में 67.1 करोड़ डॉलर घटकर 396.68 अरब डॉलर हो गया, जो 28,191.0 अरब रुपये के बराबर है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
देश का विदेशी पूंजी भंडार 67.1 करोड़ डॉलर घटा

Foreign capital

Advertisment

देश का विदेशी पूंजी भंडार 25 जनवरी को समाप्त सप्ताह में 67.1 करोड़ डॉलर घटकर 396.68 अरब डॉलर हो गया, जो 28,191.0 अरब रुपये के बराबर है. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 65.3 करोड़ डॉलर घटकर 370.72 अरब डॉलर हो गया, जो 26,374.1 अरब रुपये के बराबर है.

बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड, स्टर्लिग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है.

आलोच्य अवधि में देश का स्वर्ण भंडार 21.84 अरब डॉलर रहा, जो 1,524.6 अरब रुपये के बराबर है. इस दौरान, देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 64 लाख डॉलर घटकर 1.46 अरब डॉलर हो गया, जो 104.2 अरब रुपये के बराबर है.

और पढ़ें: भारत की विकास दर अगले कुछ सालों तक 7-7.5 फीसदी: EAC

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में देश के मौजूदा भंडार का मूल्य 1.16 करोड़ डॉलर घटकर 2.64 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 188.1 अरब रुपये के बराबर है.

Source : IANS

Business News INDIA foreign capital
Advertisment
Advertisment
Advertisment