वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लोकसभा में जीएसटी विधेयक से जुड़े 4 अहम बिल चर्चा के लिए सदन में पेश कर दिए हैं। इन चारों विधेयक को पेश करते हुए वित्त मंत्री ने जीएसटी को देश की कर व्यवस्था के लिए एक क्रांतिकारी कदम बताया है। जानिए वित्त मंत्री अरुण जेटली की लोकसभा में जीएसटी बिल पर पेश पांच बड़ी बातें -
1-वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि जीएसटी का महंगाई पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
2- वित्त मंत्री अरुण जेटली ने यह भी कहा कि यह ध्यान रखना होगा कि अधिकारों का दुरुपयोग न हो।
3- उन्होंने कहा कि जीएसटी परिषद के लिए आम सहमति और सिफारिशों के आधार पर एक प्रक्रिया बनाने के लिए 12 बैठकें आयोजित की गईं।
4- वित्त मंत्री ने कहा कि राज्यों ने जीएसटी परिषद में अपनी संप्रभुता को एकत्रित किया और केंद्र ने भी ऐसा किया है।
5- वित्त मंत्री ने कहा कि लग्जरी सामानों पर टैक्स में से 28% के बाद के हिस्से का इस्तेमाल राज्यों का घाटा पाटने के लिए किया जाएगा।
6- जीएसटी बिल को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एक क्रांतिकारी कदम बताया है।
गौरतलब है कि सरकार की कोशिश 1 जुलाई से जीएसटी देशभर में लागू करने की है।
जीएसटी लागू होने के बाद गुड्स एंड सर्विसेज़ पर लगने वाले सभी तरह के अप्रत्यक्ष कर ख़त्म हो जाएंगे और सिर्फ एक ही कर जीएसटी लागू होगा। यह कदम अब तक देश की मौजूदा कर प्रणाली में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
कारोबार से जुड़ी और ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau