Advertisment

जेटली बोले, 2017 में अर्थव्यवस्था दरों में 7.2 फीसदी की दर से होगी बढ़ोतरी

साल 2018 में यह वृद्धि दर 7.7 फीसदी होगी।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
जेटली बोले, 2017 में अर्थव्यवस्था दरों में 7.2 फीसदी की दर से होगी बढ़ोतरी

भारत का स्थान हमेशा से उज्जवल रहा है

Advertisment

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को कहा कि देश की अर्थव्यवस्था 2017 में 7.2 फीसदी की दर से बढ़ सकती है और साल 2018 में यह वृद्धि दर 7.7 फीसदी होगी।

जेटली ने न्यू डेवलपमेंट बैंक की दूसरी बैठक के उद्घाटन सत्र में कहा, 'हालांकि, यह काफी चुनौतीपूर्ण समय है, लेकिन भारत का स्थान हमेशा से उज्जवल रहा है। हमने सफलतापूर्वक सुधार कदमों को लागू किया है।'

बता दें कि इससे पहले वित्त मंत्री ने कहा था कि सरकार के कर राजस्व में उछाल आया है। लोकसभा में इससे पहले फाइनेंस बिल पास होने पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि पिछले दो साल में सरकार के कर राजस्व में तेज़ उछाल आया है।

उन्होंने कहा कि, 'हम ऐसे समय की ओर बढ़ रहे हैं जब कोई छुपी अर्थव्यवस्था नहीं होगी, हालांकि अभी भी कुछ लोग नकद लेनदेन के फायदे देख रहे हैं।' लोकसभा में फाइनेंस बिल पर बोलते हुए वित्त मंत्री ने यह बातें कही हैं।

IANS इनपुट के साथ

ये भी पढ़ें- दिग्विजय का पर्रिकर पर पलटवार, कहा-शर्म कीजिए, गोवा के लोगों को ठगा है आपने

ये भी पढ़ें- ED ने हैदराबाद में विश्वज्योति रियल्टर्स प्राइवेट लिमिटेड से जब्त की 3 करोड़ की संपत्ति

ये भी पढ़ें- गोहत्या पर गुजरात सीएम विजय रुपाणी बोले- शाकाहारी राज्य चाहते हैं

Source : News Nation Bureau

Arun Jaitley FM
Advertisment
Advertisment
Advertisment