फ्लिपकार्ट ने ईबे इंडिया को ख़रीदा, मर्जर के लिए जुटाए 9000 करोड़ रुपये, ऐमजॉन को टक्कर देने की तैयारी

flipkart mega merger to compete with amazon flipkart buys ebay india business snapdeal part of merger

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
फ्लिपकार्ट ने ईबे इंडिया को ख़रीदा, मर्जर के लिए जुटाए 9000 करोड़ रुपये, ऐमजॉन को टक्कर देने की तैयारी

फ्लिपकार्ट ने ईबे इंडिया का बिज़नेस ख़रीदा, मर्जर के लिए जुटाए 9000 करोड़ रुपये

फ्लिपकार्ट ने ईबे इंडिया का बिज़नेस खरीदने का ऐलान किया है। देश की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट का अमेरिकी ईबे की भारतीय ईकाई खरीदने का यह ऐलान एमेज़ॉन को टक्कर देने के लिहाज से अहम माना जा रहा है। 

Advertisment

इसके लिए फ्लिपकार्ट ने करीब 9,000 करोड़ रुपये यानी 1.4 अरब डॉलर (करीब 90 अरब रुपये) जुटाए हैं। इस मर्जर के लिए चीन की टेनसेंट ने अमेरिका की ईबे इंक और माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर फंड जुटाने की पहल की। 

देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन रिटेलर कंपनी फ्लिपकार्ट इस मर्जर के लिए फंड जुटाने की कोशिश में है और इसकी तैयारी भारत के डिजिटल ई-कॉमर्स बाज़ार में अमेरिकी की ऐमजॉन और चीन की अलीबाबा जैसी कंपनियों से मुकाबला करने की है।

स्नैपडील और फ्लिपकार्ट के बीच विलय संभव, सॉफ्टबैंक मर्जर की कोशिशों में लगा

फंड जुटाने की पहल में फ्लिपकार्ट की वैल्यु 11.6 अरब डॉलर यानि करीब 750 अरब रुपये लगाई गई है। डील में जापान की सॉफ्टबैंक की निवेश वाली भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील के साथ भी फ्लिपकार्ट के मर्जर की तैयारी हुई है।

भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन रिटेल कंपनियों के इस विलय के बाद फ्लिपकार्ट सबसे बड़ी ऑनलाइन ई-कॉमर्स कंपनी बन जाएगी।

स्‍नैपडील बिक्री के लिए सॉफ्टबैंक की पहल, बोर्ड में नियुक किया दूसरा डायरेक्टर

सोमवार को विलय संबंधित डील के बाद फ्लिपकार्ट की ओर से साझा बयान जारी करते हुए कंपनी के संस्थापकों सचिन और बिन्नी बंसल ने कहा, 'फ्लिपकार्ट और भारत के लिए यह ऐतिहासिक डील है। यह डील टेक्नॉलजी में हमारी महारत, हमारी इनोवेटिव सोच और परंपरागत बाजारों में नई राह शुरू करने की हमारी क्षमता पर मुहर लगाती है।'

इस डील के बाद ईबे इंडिया का फ्लिपकार्ट के साथ मर्जर हो जाएगा।

IPL से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

Amazon FlipKart Snapdeal eBay alibaba
      
Advertisment