फिच (Fitch) ने भारत के राजकोषीय घाटे (Fiscal Deficit) का अनुमान बढ़ाकर 3.6 फीसदी किया

सुस्त आर्थिक वृद्धि (Economic Slowdown) और कॉर्पोरेट कर (Corporate Tax) की दरों में कटौती से राजस्व संग्रह को होने वाला नुकसान को देखते हुए राजकोषीय घाटे (Fiscal Deficit) के अनुमान को बढ़ाया गया है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
फिच (Fitch) ने भारत के राजकोषीय घाटे (Fiscal Deficit) का अनुमान बढ़ाकर 3.6 फीसदी किया

फिच ने भारत के राजकोषीय घाटे का अनुमान बढ़ाकर 3.6 फीसदी किया( Photo Credit : फाइल फोटो)

जोखिम से बचाव समेत विभिन्न मुद्दों पर परामर्श देने वाली कंपनी फिच सॉल्यूशंस (Fitch Solutions) ने भारत के राजकोषीय घाटे (Fiscal Deficit) को लेकर अपने अनुमान को बुधवार को बढ़ा दिया. चालू वित्त वर्ष 2019-20 में राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के 3.6 प्रतिशत पर रह सकता है. सुस्त आर्थिक वृद्धि (Economic Slowdown) और कॉर्पोरेट कर (Corporate Tax) की दरों में कटौती से राजस्व संग्रह को होने वाला नुकसान को देखते हुए राजकोषीय घाटे के अनुमान को बढ़ाया गया है. पहले इसके जीडीपी के 3.4 प्रतिशत पर रहने का अनुमान जताया गया था.

Advertisment

यह भी पढ़ें: दुनिया के इन देशों में है सबसे ज्यादा सोना (Gold Reserve), जानिए भारत कितने नंबर पर

2019-20 के बजट अनुमान से कम रह सकता है राजस्व संग्रह
फिच सॉल्यूशंस ने कहा कि जीएसटी संग्रह (goods and services tax) और कॉरपोरेट कर संग्रह में कमी आने की वजह से राजस्व संग्रह 2019-20 के बजट अनुमान से कम रह सकता है. फिच ने कहा कि इसे देखते हुए हम 2019-20 के लिए अपने राजकोषीय घाटे के अनुमान को 3.4 प्रतिशत से बढ़ाकर 3.6 प्रतिशत कर रहे हैं. शोध फर्म ने कहा कि हमारा मानना है कि राजकोषीय खर्च में कटौती नहीं करने की मंशा के बीच सुस्त आर्थिक वृद्धि और सरकार के कॉरपोरेट कर की दर में कटौती से राजस्व संग्रह कम रहेगा. इस वजह से हमने राजकोषीय घाटे के अनुमान को बढ़ाया है.

यह भी पढ़ें: Post Office Monthly Income Scheme-POMIS: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से हर महीने होगी मोटी कमाई

केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार ने 20 सितंबर को घरेलू कंपनियों के लिए कॉरपोरेट कर (Corporate Tax) की दर को 30 प्रतिशत से घटाकर 22 प्रतिशत कर दिया है. इस कदम से 2019-20 के दौरान सरकार को 1.45 लाख करोड़ रुपये के राजस्व की हानि होने का अनुमान है. फिच ने कहा कि हम राजस्व वृद्धि के अपने अनुमान को भी संशोधित करके 13.1 प्रतिशत से 8.3 प्रतिशत कर रहे हैं. यह सरकार के 13.2 प्रतिशत वृद्धि के बजट अनुमान से काफी कम है.

Modi Government Corporate Tax Fitch Rating Fiscal Deficit PM modi
      
Advertisment